बेतिया: जिले में लगभग 600 करोड़ की लागत से गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज तो बन रहा है. लेकिन आप यह जानकर हैरान होंगे कि इस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में आने के लिए जो रास्ता है वह बहुत ही कम चौड़ा है. जिसके कारण मरीजों को हॉस्पिटल ले जाने में काफी दिक्कत होती है.
600 करोड़ की लागत से बन रहा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जो लगभग 600 करोड़ की लागत से बन रहा है. इस मेडिकल कॉलेज को देखकर पता चलता है कि जिस दिन यह बनकर तैयार होगा उस दिन बेतिया का कायाकल्प हो जाएगा. इस मेडिकल कॉलेज में आने के लिए शहर में दो जगह से रास्ते हैं लेकिन यह रास्ते सिर्फ नाम के हैं. इन रास्तों पर इतना अतिक्रमण है कि इस रास्ते पर लोग पैदल भी नहीं चल सकते. ऐसे में एंबुलेंस कैसे चलेगी इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं. एंबुलेंस चालक का कहना हैं कि उन्हें मरीजों को अस्पताल तक लाने में काफी परेशानी होती है. कई बार मरीज अस्पताल आने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ देता है.
आदेश पर भी नगर परिषद मौन
जिला पदाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि हमारी तरफ से लगातार नगर परिषद को पत्र लिखकर सड़क पर लगे अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया है. लेकिन नगर परिषद इस पर मौन है. नगर परिषद का उदासीन रवैया ऐसा है कि जिला पदाधिकारी के लगातार पत्र भेजने और आदेश के बाद भी नगर परिषद कार्रवाई नहीं कर रहा.
नगर परिषद के सभापति ने दी सफाई
सांसद डॉक्टर संजय ने कहा कि अगर सड़क से अतिक्रमण जल्द नहीं हटाया गया तो, मरीज अस्पताल सड़क से नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर से आएंगे. वहीं, दूसरी तरफ नगर परिषद के सभापति गरिमा देवी सिकारिया से पूछा गया कि डीएम के आदेश के बावजूद भी अस्पताल जाने वाली सड़क से अतिक्रमण क्यों नहीं हटाया जा रहा है. इस मुद्दे पर सफाई देते हुए सभापति ने कहा कि काम चल रहा है और जल्द ही अतिक्रमण हटा दिया जाएगा.