ETV Bharat / state

Bagaha News: पटना से बगहा जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 यात्री घायल - West Champaran Road Accident

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में पटना से बगहा जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में बस में सवार कई यात्रियों को चोटें आई हैं. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी
यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 9:51 AM IST

बगहा: पटना से बगहा आ रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस घटना में बस में सवार करीब 12 यात्रियों को चोटें आयी है. बस में करीब 20 यात्री सवार थे. घटना बगहा के डुमरिया के पास की है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है की जिस तरह से घटना हुई है, वैसे में संयोग वश ही यात्री बाल-बाल बचे हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली से सुपौल जा रही यात्री बस गोपालगंज में पलटी, दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल

एनएच 727 पर पलटी बस: बगहा में एनएच 727 पर टेंगराहा पूल के पास पटना से बगहा आ रही बस पलट गयी. बताया जा रहा है की बारिश के मौसम में सड़क किनारे की पटरी पर घास ज्यादा है और फिसलन है. ऐसे में जैसे ही बस चालक ने गाड़ी साइड लेने की कोशिश की, वैसे ही बस अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में एक महिला को गंभीर चोट आई है. जबकि, अन्य चार पांच यात्री मामूली रूप से जख्मी हुए हैं.

बस में सवार कई यात्री घायल: बस में सवार यात्रियों के मुताबिक बस में तकरीबन 20 लोग सवार थे. बस पलटने के बाद यात्रियों में अफरातफरी और चीख पुकार मच गई. हालांकि, सभी यात्री खुद को भाग्यशाली मान रहे थे, क्योंकि एक बड़ा हादसा होते होते बच गया. जिस तरीके से बस पलटी है, उसको देखकर पता चलता है कि यात्री इस दुर्घटना में बाल बाल बच गए हैं.

बस चालक मौके से फरार: घटना की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने डायल 112 पर घटना की सूचना दी. जिसके बाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. घायल महिला को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि घटना के बाद चालक फरार हो गया. वहीं पुलिस यात्रियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

"बस पटना से बगहा आ रही थी. बस में करीब 20 लोग सवार थे. अचानक से बस का स्टेयरिंग फेल हो गया. जिससे ये हादसा हो गया."- बस यात्री

बगहा: पटना से बगहा आ रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस घटना में बस में सवार करीब 12 यात्रियों को चोटें आयी है. बस में करीब 20 यात्री सवार थे. घटना बगहा के डुमरिया के पास की है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है की जिस तरह से घटना हुई है, वैसे में संयोग वश ही यात्री बाल-बाल बचे हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली से सुपौल जा रही यात्री बस गोपालगंज में पलटी, दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल

एनएच 727 पर पलटी बस: बगहा में एनएच 727 पर टेंगराहा पूल के पास पटना से बगहा आ रही बस पलट गयी. बताया जा रहा है की बारिश के मौसम में सड़क किनारे की पटरी पर घास ज्यादा है और फिसलन है. ऐसे में जैसे ही बस चालक ने गाड़ी साइड लेने की कोशिश की, वैसे ही बस अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में एक महिला को गंभीर चोट आई है. जबकि, अन्य चार पांच यात्री मामूली रूप से जख्मी हुए हैं.

बस में सवार कई यात्री घायल: बस में सवार यात्रियों के मुताबिक बस में तकरीबन 20 लोग सवार थे. बस पलटने के बाद यात्रियों में अफरातफरी और चीख पुकार मच गई. हालांकि, सभी यात्री खुद को भाग्यशाली मान रहे थे, क्योंकि एक बड़ा हादसा होते होते बच गया. जिस तरीके से बस पलटी है, उसको देखकर पता चलता है कि यात्री इस दुर्घटना में बाल बाल बच गए हैं.

बस चालक मौके से फरार: घटना की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने डायल 112 पर घटना की सूचना दी. जिसके बाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. घायल महिला को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि घटना के बाद चालक फरार हो गया. वहीं पुलिस यात्रियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

"बस पटना से बगहा आ रही थी. बस में करीब 20 लोग सवार थे. अचानक से बस का स्टेयरिंग फेल हो गया. जिससे ये हादसा हो गया."- बस यात्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.