बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले के पिपरासी प्रखंड स्थित सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पंचायत के विकास और प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार सृजन को लेकर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति प्रमुख यशवंत नारायण यादव ने की.
बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी का प्रकोप हर तरफ है. दूसरे राज्यों से लौटे मजदूरों के पास रोजगार नहीं होने से उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है. इसी कारण से प्रवासी मजदूरों को उनके रूचि के अनुसार काम देने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
'शिक्षा और स्वास्थ सुविधा का करें सुधार'
इस मौके पर सीओ फहीमुद्दीन अंसारी ने बताया कि बाढ़ जैसी आपदा को देखते हुए प्रत्येक पंचायत में कर्मियों की नियुक्ति कर दी गई है. वहीं, मनरेगा योजना में पौधारोपण, पशु शेड, मुर्गी और बकरी पालन के लिए लोगों को जागरूक कर शेड का निर्माण करवाया जा रहा है. इसके अलावा बैठक में प्रमुख ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आप सभी शिक्षा और स्वास्थ्य के तरफ विशेष ध्यान दें. इसके लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्कूलों में चाहर दीवारी का निर्माण करवाएं और स्वास्थ्य सुविधा के विस्तार के लिए पंचायतों में उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना करें.