प. चंपारणः चनपटिया कुमारबारा औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत राइस मिलर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने धान अधिप्राप्ति एवं अन्य समस्याओं को लेकर एक बैठक की. मां वैष्णो राइस मिल में बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह बेतिया सांसद डॉ संजय जयसवाल एवं क्षेत्रीय विधायक उमाकान्त सिंह की उपस्थिति में यह बैठक हुई.
50 लाख टन चावल की जरूरत
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल ने मिलरों की समस्याओं को जाना. उसके समाधान के बारे में आश्वासन दिया. बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि वर्तमान समय में बिहार प्रदेश को 50 लाख टन चावल की जरूरत है. जबकि राज्य सरकार अपनी खरीद नीति के तहत 15 लाख टन ही चावल बना पाती है. और शेष चावल के लिए हरियाणा, पंजाब सहित दूसरे राज्यों पर निर्भर होना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- शिक्षक अभ्यर्थियों को उकसा रहे हैं तेजस्वी यादव : संतोष कुमार सुमन
करोड़ों रुपए का होता है नुकसान
जिस कारण सरकार को साल में करोड़ों रुपए का नुकसान सहना पड़ता है. साथ ही कहा कि कार्य के अभाव में यहां मिलें बन्द पड़ी हैं. मजदूर रोजगार के लिए तरस रहे हैं. जैसे ही पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों में धान अधिप्राप्ति शुरू होती है, तो यहां के किसानों से दूसरे राज्यों के बड़े-बड़े व्यवसायी धान खरीद कर अपने राज्य में लेकर चले जाते हैं. चावल तैयार कर स्थानीय सरकार को उपलब्ध कराते हैं. वहीं चावल भारतीय खाद्य निगम द्वारा बिहार प्रदेश को उपलब्ध होती है.
ये भी देखें- VIDEO: 'हम तेजस्वी यादव बोल रहे हैं, DM साहब', वायरल हो रहा है यह फोन कॉल
बिहार में धान अधिप्राप्ति शुरू करने का आग्रह
बैठक में मिलरों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल और क्षेत्रीय विधायक उमाकान्त सिंह को पत्र देकर राज्य सरकार से अविलम्ब उत्तरप्रदेश सरकार की खरीद-नीति के तर्ज पर बिहार में भी धान अधिप्राप्ति शुरू करने का आग्रह किया. बैठक में चंद्रमोहन प्रसाद, धनंजयय शाही, नंदकिशोर प्रसाद, अरबिंद कुमार, उमाकान्त साह, मनोज कुमार, रिंकू कुमार, विनीत कुमार, योगेन्द्र कुमार, योगेन्द्र प्रसाद, ठाकुर जायसवाल, कृष्णा पासवान, अनिल गुप्ता, डॉ वतन केशरी आदि शामिल रहे।