बगहा: जिले के वाल्मीकिनगर स्थित इंडो नेपाल सीमा के हाई स्कूल में एसएसबी ने तीन दिवसीय सामाजिक चेतना कार्यक्रम का आयोजित किया. जिसके दूसरे दिन खेलकूद और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सीमाई इलाके के युवक-युवतियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
खेलकूद और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
कार्यक्रम के तहत नदी घाटी उच्च विद्यालय में खेल कूद व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें प्रतिभागियों ने बॉलीबॉल, लांग जम्प, हाइ जम्प और सूई-धागा रेस में भाग लिया. इसके अलावा स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपने कला का प्रदर्शन कर सबको मंत्र-मुग्ध कर दिया.
...ताकि निखर सके प्रतिभा
एसएसबी कमांडेंट राजेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि प्रतिभागियों में छुपी प्रतिभा को निखारना हमारा उद्देश है. यहां के प्रतिभागियों को एसएसबी अपनी ओर से प्रशिक्षित करेगी फिर उसे और बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध करााय जाएगा.