पश्चिम चंपारण(बेतिया): मैनाटांड थाना क्षेत्र के इंडो नेपाल बॉर्डर के पिलर संख्या 429 के पास एसएसबी ने कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में 12 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को धर दबोचा गया है. जब्त गांजा की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 4 लाख 88 हजार रूपये आंकी गयी है. एसएसबी ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है.
यह भी पढ़ें- विजय कुमार चौधरी ने किया पदभार ग्रहण, बोले- बेहतर करेंगे बिहार की शिक्षा व्यवस्था
'गुप्त सूचना मिली थी कि पिलर संख्या 429 के रास्ते गांजा की खेप आने वाली है. जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करने के लिए इंस्पेक्टर प्रमीत कुमार सहित अन्य जवानों को निर्देशित किया गया. रात को आठ बजे एक संदिग्ध व्यक्ति नेपाल से भारतीय क्षेत्र में आता दिखाई दिया.'- शैलेश कुमार सिंह, 44 वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट
एसएसबी ने की कार्रवाई
हालांकि एसएसबी को देख कर शक्स भागने लगा. लेकिन इंस्पेक्टर और जवानों ने उस संदिग्ध व्यक्ति को धर दबोचा. जांच के दौरान उस व्यक्ति के पास से दो बोरा जब्त किया गया. जब्त दोनों बोरे में से 12 किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया. जिसके बाद एसएसबी ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.