बेतिया: बलथर मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार में आ रही एक क्रेटा कार और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई है.
घटना बेतिया- मैनाटांड़ मुख्य सड़क की है. जहां बलथर थाना क्षेत्र भंवरा गांव निवासी कृष्णकांत पांडे बेतिया की तरफ से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान बलथर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक क्रेटा कार से आमने सामने टक्कर हो गई. जिसमें कृष्णकांत पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जबकि क्रेटा चालक फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- अज्ञात नाबालिग लड़की का शव मिलने से सनसनी, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
घटना में हुई मौत के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जिस क्रेटा गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है उसकी भी खोजबीन की जा रही है.