बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला पिपरासी थानाक्षेत्र के परसौनी गांव के सामने पिपरा-पिपरासी तटबंध का है. जहां खेत देखकर लौट रहे 45 वर्षीय व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसकी वजह से मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया.
सड़क हादसे में अधेड़ की मौत
वहीं, इस घटना की सूचना राहगीरों ने थाने में दी. जिसके बाद थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि परसौनी गांव निवासी 45 वर्षीय रामाधार बैठा खेत देखने गए हुए थे. खेत देखकर लौटने के दौरान पीपी तटबंध मार्ग पर सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
मुआवजे की मांग
थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि वाहन चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. गटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रमुख यशवंत नारायण यादव ने परिजनों को सांत्वना देते हुए सरकार से मुआवजे की मांग की. उन्होंने कहा कि मृतक की आर्थिक स्थिति सही नहीं है. ऐसे में सरकार को उसके परिजनों को मुआवजा देना चाहिए.