ETV Bharat / state

बेतिया में बेटे के दूल्हा बनेने से पहले उठी पिता की अर्थी, करंट लगने से हुई मौत - West Champaran News

पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसा नवनिर्मित मकान में मोटर से पानी का छिड़काव करने के दौरान हुई है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..

बेतिया में करंट की चपेट में आने से मौत
बेतिया में करंट की चपेट में आने से मौत
author img

By

Published : May 2, 2022, 12:34 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत (One Person Died Due to Electrocution) हो गई. घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के सरिसवा गांव की है. मृतक की पहचान सरिसवा निवासी रघुनन्दन साह के रूप में हुई है. नवनिर्मित घर में मोटर से पानी का छिड़काव करने के दौरान ये हादसा हुआ है. घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

करंट लगने से मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि रघुनंनद साह अपने नवनिर्मित घर में मोटर से पानी का छिड़काव कर रहे थे. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गये. परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि इसी 9 मई को रघुनन्दन साह के बड़े पुत्र की शादी होने वाली थी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

9 मई को बेटे की बारात: मृतक के पुत्र आकाश कुमार ने बताया कि नया घर बना था. मोटर से पानी का छिड़काव करने पिता गये थे. इसी दौरान मोटर का तार छूट गया था उसे जोड़ने का काम कर रहें थे. तभी करंट की चपेट में आ गए. घर के सभी लोग दूसरी जगह थे. जब हम घर पर आये तो देखे पापा बेहोश पड़े हुए थे. जिसके बाद आनन-फानन में बेतिया जीएमसीएच लेकर पहुंचे. यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


बेतिया: बिहार के बेतिया में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत (One Person Died Due to Electrocution) हो गई. घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के सरिसवा गांव की है. मृतक की पहचान सरिसवा निवासी रघुनन्दन साह के रूप में हुई है. नवनिर्मित घर में मोटर से पानी का छिड़काव करने के दौरान ये हादसा हुआ है. घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

करंट लगने से मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि रघुनंनद साह अपने नवनिर्मित घर में मोटर से पानी का छिड़काव कर रहे थे. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गये. परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि इसी 9 मई को रघुनन्दन साह के बड़े पुत्र की शादी होने वाली थी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

9 मई को बेटे की बारात: मृतक के पुत्र आकाश कुमार ने बताया कि नया घर बना था. मोटर से पानी का छिड़काव करने पिता गये थे. इसी दौरान मोटर का तार छूट गया था उसे जोड़ने का काम कर रहें थे. तभी करंट की चपेट में आ गए. घर के सभी लोग दूसरी जगह थे. जब हम घर पर आये तो देखे पापा बेहोश पड़े हुए थे. जिसके बाद आनन-फानन में बेतिया जीएमसीएच लेकर पहुंचे. यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.