बेतियाः गौनाहा थाना क्षेत्र के सेमरी डुमरी गांव के चंदेश्वर खोजवार के बांसवारी से एक लोडेड एकनाली देसी बंदूक, तीन एकनाली बंदूक व जिन्दा कारतूस जब्त किया गया है.
यह भी पढ़ें- डबल इंजन की सरकार में भी आपदा में बिहार को मदद देने में केंद्र कर रहा कंजूसी
बांसवारी में छिपा रखा था बंदूक
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सेमरी डुमरी गांव के चंदेश्वर खोजवार के बांसवारी में छुपा कर रखे लोडेड एकनाली देशी बंदूक, दो एकनाली देशी बंदूक व एक जिन्दा कारतूस को गौनाहा पुलिस ने जब्त करने में सफलता हासिल की है.
मिली थी गुप्त सूचना
गुप्त सूचना के अधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की गई है. थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिंहा ने बताया कि छापेमारी के दौरान बांसवारी में छुपा कर रखे हथियार व जिन्दा कारतूस को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कांड अंकित कर कार्रवाई करने का आदेश मिला है.