बगहा: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. पुलिस इसे प्रभावी बनाने के लिए शराबियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने बगहा में कार से भारी मात्रा में शराब बरामद (Liquor Recovered From Car In Bagaha) किया है. यूपी-बिहार सीमा पर स्थित धनहा चौतरवा गौतम बुद्ध सेतु मुख्य सड़क पर पुलिस ने चौतरवा थाना के रोहुआ नाला के पास कार्रवाई करते हुए कार से शराब बरामद किया. वहीं, कार चालक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
ये भी पढ़ें-तस्करी का अजब खेल: बिजली के ट्रांसफार्मर से शराब की सप्लाई, देखकर पुलिस भी दंग
यूपी नंबर की कार से शराब बरामद: बताया जाता है कि सीमावर्ती यूपी की ओर से धनहा थाना के रास्ते यूपी नंबर की एक कार में शराब की बड़ी खेप आ रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर चौतरवा एसएचओ सुरेश यादव के नेतृत्व में वाहन जांच के क्रम में कार को पकड़ा गया. जांच के क्रम में कार से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. जिसके बाद पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार चालक से पूछताछ में जुटी पुलिस: फिलहाल पुलिस गिरफ्तार धंधेबाज से पूछताछ करने में जुटी हुई है और शराब तस्करी के नेटवर्क को खंगाल रही है, क्योंकि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. ऐसे में यहां कार के माध्यम से शराब कहां भेजी जा रही थी, इसका भी पता लगाने में पुलिस की टीम जुटी हुई है. चार दिन पूर्व ही नगर थाना बगहा में कार से शराब की खेप को जब्त किया गया था.
"धंधेबाज फरार हो गया है जबकि, कार चालक सरफराज अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. जिसकी निशानदेही पर कई तस्करों की पहचान हुई है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है."- कैलाश प्रसाद, एसडीपीओ, बगहा
ये भी पढ़ें-'भारत सरकार' लिखी गाड़ी में भरी मिली शराब, 3 तस्कर गिरफ्तार.. तीन फरार