ETV Bharat / state

नोट डबलिंग गिरोह का खुलासा, 2 ठग धराये, ढाई लाख नकद और नकली जेवरात बरामद - बेतिया में अपराध

बेतिया में नोट डबलिंग गिरोह के 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ें गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह नोट के साथ नकली जेवरात दिखाकर स्वर्ण व्यवसायियों से लूटपाट और ठगी के मामले में शामिल रहा है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

नोट डबलिंग गिरोह
नोट डबलिंग गिरोह
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 8:05 PM IST

बेतियाः बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले की बेतिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नोट डबलिंग गिरोह का खुलासा (Note Dabbling Gang Exposed In Bettiah) किया है. मनुआपुल थाना क्षेत्र से पुलिस ने 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 2 लाख 54 हजार 600 रुपया नकद, 355 रुपया नेपाली नोट, 320 सोने जैसा दिखने वाला सिक्का, पांच एटीएम कार्ड, दो मोबाइल समेत अन्य आपत्तिजनक सामान के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं छापेमारी के दौरान फरार हुए गिरोह के सदस्यों और रैकेट में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.


पढ़ें- भारत-नेपाल सीमा पर मिला नकली नोटों का जखीरा, छापने वाले गिरोह का भी खुलासा



गिरोह के 4 सदस्य भागने में रहे सफलः बेतिया एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा (Bettiah SP Upendra Nath Verma) को गुप्त सूचना मिली थी की खैरटिया निवासी सत्येन्द्र पांडेय के घर पर नोट डबलिंग व सोने के नकली सिक्के तथा जाली नोट की खरीद बिक्री के लिए कुछ लोग इकट्ठा हुए है. सूचना के आधार पर एसपी ने प्रशिक्षु डीएसपी सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में मनुआपुल थानाध्यक्ष मो. अलाउद्दीन, तकनीकी शाखा के प्रभारी राजीव कुमार रजक, बानूछापर ओपी प्रभारी संजीव कुमार, दारोगा राहुल सिंह, जमादार रामबाबू चौधरी की टीम को छापेमारी के लिए भेजा. पुलिस टीम वहां पहुंची तो पीछे के दरवाजे से तीन-चार लोग फरार हो गए. जबकि सत्येन्द्र पांडेय व मुकेश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया.

"पिछले चार दशक से गिरफ्तार सत्येंद्र पांडे नोट डबलिंग, बाहर के व्यापारियों को बुलाकर सिपाही की वर्दी पहन उनका पैसा छीनने के कार्यो में संलिप्त रहा है. चार साल पूर्व भी उसने नेपाल के एक स्वर्ण व्यवसायी को बेतिया में बुलाकर पैसा छीन लिया था.गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सत्येन्द्र पांडेय 60 वर्ष व मुकेश पांडेय 62 वर्ष मनुआपुल थाना क्षेत्र खैरटिया निवासी के रूप में हुई हैं. पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 2 लाख 54 हजार 6 सौ रुपया, 355 रुपया नेपाली, 320 सोने जैसा दिखने वाला सिक्का, पांच एटीएम कार्ड, दो मोबाइल समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुए है. गिरफ्तार आरोपियों का पुराना अपराधिक इतिहास रहा हैं."-उपेन्द्र नाथ वर्मा, बेतिया एसपी

पढ़ें: असली नोट के बदले दोगुना नकली नोट का खेल! जानिए कैसे लुट गया गढ़वा का व्यापारी

बेतियाः बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले की बेतिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नोट डबलिंग गिरोह का खुलासा (Note Dabbling Gang Exposed In Bettiah) किया है. मनुआपुल थाना क्षेत्र से पुलिस ने 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 2 लाख 54 हजार 600 रुपया नकद, 355 रुपया नेपाली नोट, 320 सोने जैसा दिखने वाला सिक्का, पांच एटीएम कार्ड, दो मोबाइल समेत अन्य आपत्तिजनक सामान के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं छापेमारी के दौरान फरार हुए गिरोह के सदस्यों और रैकेट में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.


पढ़ें- भारत-नेपाल सीमा पर मिला नकली नोटों का जखीरा, छापने वाले गिरोह का भी खुलासा



गिरोह के 4 सदस्य भागने में रहे सफलः बेतिया एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा (Bettiah SP Upendra Nath Verma) को गुप्त सूचना मिली थी की खैरटिया निवासी सत्येन्द्र पांडेय के घर पर नोट डबलिंग व सोने के नकली सिक्के तथा जाली नोट की खरीद बिक्री के लिए कुछ लोग इकट्ठा हुए है. सूचना के आधार पर एसपी ने प्रशिक्षु डीएसपी सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में मनुआपुल थानाध्यक्ष मो. अलाउद्दीन, तकनीकी शाखा के प्रभारी राजीव कुमार रजक, बानूछापर ओपी प्रभारी संजीव कुमार, दारोगा राहुल सिंह, जमादार रामबाबू चौधरी की टीम को छापेमारी के लिए भेजा. पुलिस टीम वहां पहुंची तो पीछे के दरवाजे से तीन-चार लोग फरार हो गए. जबकि सत्येन्द्र पांडेय व मुकेश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया.

"पिछले चार दशक से गिरफ्तार सत्येंद्र पांडे नोट डबलिंग, बाहर के व्यापारियों को बुलाकर सिपाही की वर्दी पहन उनका पैसा छीनने के कार्यो में संलिप्त रहा है. चार साल पूर्व भी उसने नेपाल के एक स्वर्ण व्यवसायी को बेतिया में बुलाकर पैसा छीन लिया था.गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सत्येन्द्र पांडेय 60 वर्ष व मुकेश पांडेय 62 वर्ष मनुआपुल थाना क्षेत्र खैरटिया निवासी के रूप में हुई हैं. पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 2 लाख 54 हजार 6 सौ रुपया, 355 रुपया नेपाली, 320 सोने जैसा दिखने वाला सिक्का, पांच एटीएम कार्ड, दो मोबाइल समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुए है. गिरफ्तार आरोपियों का पुराना अपराधिक इतिहास रहा हैं."-उपेन्द्र नाथ वर्मा, बेतिया एसपी

पढ़ें: असली नोट के बदले दोगुना नकली नोट का खेल! जानिए कैसे लुट गया गढ़वा का व्यापारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.