बेतिया: नगर पंचायत चनपटिया में बीते कई महीनों से चल रहे सियासी उथल-पूथल के बीच मुख्य पार्षद के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बैठक की तिथि तय हो गयी है. आगामी 27 मार्च को बहस प्रस्ताव पर चर्चा और मतदान में भाग लेने के लिए मुख्य पार्षद समेत सभी वार्ड पार्षदों को बुलाया गया है. निर्धारित समय के अंदर सत्ता पक्ष द्वारा सहमति नहीं मिलने के बाद कार्यपालक पदाधिकारी ने बैठक के संबंध में पत्र जारी कर दिया है.
कड़े सुरक्षा-बंदोबस्त के बीच 27 मार्च को नगर पंचायत के सभागार में सुबह 12:30 बजे बैठक शुरू होगी. इस संबंध में सभी 15 नगर पार्षदों को सूचना भेज दी गई है. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बैठक की तिथि का निर्धारण किए जाने के बाद सत्तापक्ष एवं विपक्ष के खेमे ने पार्षदों को अपने-अपने पक्ष में गोलबंद करने की कवायद तेज कर दी है.
ये भी पढ़ें: भाकपा माओवादी ने किया 24 और 25 मार्च को बिहार-झारखंड बंद का ऐलान
दोनों पक्ष ने इस लड़ाई को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ रखा है. सत्तापक्ष ने जहां अपनी हुकूमत बरकरार रखने और विपक्ष ने सत्तापक्ष को पद से हटान के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों ओर से जारी रस्साकशी और दावों के बीच अब 27 मार्च को यह तय हो जाएगा कि किसके दावे में कितना दम है. सभी पार्षदों को बैठक की सूचना पत्र के माध्यम से व्यक्तिगत स्तर पर दी गयी है. इसके साथ ही आवासीय पते पर रजिस्टर्ड डाक से भी सूचना भेजी गई है.