ETV Bharat / state

नीतीश कुमार BJP और RJD के बीच पेंडुलम की तरह लटके हुए हैं : प्रशांत किशोर - ईटीवी भारत बिहार

प्रशांत किशोर जन सुराज पदयात्रा (PK Jan Suraj) के दौरान लगातार सीएम नीतीश पर हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि कुर्सी के लिए नीतीश कुमार बीजेपी और आरजेडी के बीच पेंडुलम की तरह लटके हुए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Prashant Kishor Etv Bharat
Prashant Kishor Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 5:07 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 7:27 PM IST

पश्चिम चंपारण : जन सुराज पदयात्रा पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पेंडुलम की तरह भाजपा और राजद के बीच लटके हुए रहते (Nitish Kumar Hangs Like Pendulum) हैं. कभी इसके साथ तो कभी उसके साथ. उनके लिए कुर्सी सबसे महत्वपूर्ण है. जदयू का राजनीतिक भविष्य खत्म हो चुका है.

ये भी पढ़ें - PK का CM पर पलटवारः 'अगर पैदल चलने से पब्लिसिटी मिल रही तो वो भी पैदल चलकर बटोर लें'

प्रशांत किशोर का बयान.

उपचुनाव के बाद होगा सिर फुटौवल : महागठबंधन को जो लोग भाजपा के खिलाफ मजबूत विकल्प समझ रहे हैं वो भ्रम में हैं. उपचुनाव खत्म होते ही दोनों पार्टियों में सिर फुटौवल चालू हो जाएगा. जन सुराज पदयात्रा के 31वें दिन लौरिया प्रखंड के साहू जैन हाई स्कूल स्थित पदयात्रा शिविर में मीडिया से बात करते हुए पीके ने कहा कि, नीतीश कुमार बोले थे मिट्टी में मिल जाऊंगा लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा और कितनी आसानी से वो भाजपा के साथ चले गए. लोगों का नीतीश कुमार से विश्वास खत्म हो गया है. उन्हें डर है कि नीतीश फिर से पलटी ना मार दें.

"सरकार से लोगों की उम्मीद खत्म हो गई है. लोगों के भीतर बहुत गुस्सा है. लालू-नीतीश के काम को अगर काम मान भी लें तब भी बिहार अभी बहुत पिछड़ा है. ग्रामीण सड़कों की स्थिति बहुत खराब है। लोग भारी बिजली के बिलों से परेशान हैं. नल-जल योजना का भी हाल बेहाल है. सरकारी दबाव में आकर अधिकारीयों ने गांवों को गलत ODF घोषित कर दिया है. कृषि की लागत बढ़ी है और कमाई घट गई है."- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

संजय जायसवाल के आरोप पर प्रशांत किशोर का पलटवार : प्रशांत किशोर ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के आरोप पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि संजय जायसवाल को पता है कि मैं नीतीश कुमार से रोज बात करता हूं, उनकी सरकार है, मेरा नंबर पहले से पेगासस की लिस्ट में है, जांच करवा लें. संजय जायसवाल की घबराहट ये है की बैठे-बैठे उनको और उनके दल को जो फ्री का वोट मिलता रहा है, वो इस नाम पर मिलता रहा है कि जो लोग लालू जी को वोट नहीं देना चाहते, वो भाजपा से नाराज होकर भी भाजपा को वोट दे देते हैं. लालू जी लोगों भाजपा का डर दिखाकर वोट मांगते हैं. अब इन लोगों की छटपटाहट ये है कि अगर जनता ने मिलकर अपना विकल्प बना लिया तो फिर उनको कौन वोट देगा, इसी बौखलाहट में बेचारे अनाप-शनाप बक रहे हैं.

पश्चिम चंपारण : जन सुराज पदयात्रा पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पेंडुलम की तरह भाजपा और राजद के बीच लटके हुए रहते (Nitish Kumar Hangs Like Pendulum) हैं. कभी इसके साथ तो कभी उसके साथ. उनके लिए कुर्सी सबसे महत्वपूर्ण है. जदयू का राजनीतिक भविष्य खत्म हो चुका है.

ये भी पढ़ें - PK का CM पर पलटवारः 'अगर पैदल चलने से पब्लिसिटी मिल रही तो वो भी पैदल चलकर बटोर लें'

प्रशांत किशोर का बयान.

उपचुनाव के बाद होगा सिर फुटौवल : महागठबंधन को जो लोग भाजपा के खिलाफ मजबूत विकल्प समझ रहे हैं वो भ्रम में हैं. उपचुनाव खत्म होते ही दोनों पार्टियों में सिर फुटौवल चालू हो जाएगा. जन सुराज पदयात्रा के 31वें दिन लौरिया प्रखंड के साहू जैन हाई स्कूल स्थित पदयात्रा शिविर में मीडिया से बात करते हुए पीके ने कहा कि, नीतीश कुमार बोले थे मिट्टी में मिल जाऊंगा लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा और कितनी आसानी से वो भाजपा के साथ चले गए. लोगों का नीतीश कुमार से विश्वास खत्म हो गया है. उन्हें डर है कि नीतीश फिर से पलटी ना मार दें.

"सरकार से लोगों की उम्मीद खत्म हो गई है. लोगों के भीतर बहुत गुस्सा है. लालू-नीतीश के काम को अगर काम मान भी लें तब भी बिहार अभी बहुत पिछड़ा है. ग्रामीण सड़कों की स्थिति बहुत खराब है। लोग भारी बिजली के बिलों से परेशान हैं. नल-जल योजना का भी हाल बेहाल है. सरकारी दबाव में आकर अधिकारीयों ने गांवों को गलत ODF घोषित कर दिया है. कृषि की लागत बढ़ी है और कमाई घट गई है."- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

संजय जायसवाल के आरोप पर प्रशांत किशोर का पलटवार : प्रशांत किशोर ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के आरोप पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि संजय जायसवाल को पता है कि मैं नीतीश कुमार से रोज बात करता हूं, उनकी सरकार है, मेरा नंबर पहले से पेगासस की लिस्ट में है, जांच करवा लें. संजय जायसवाल की घबराहट ये है की बैठे-बैठे उनको और उनके दल को जो फ्री का वोट मिलता रहा है, वो इस नाम पर मिलता रहा है कि जो लोग लालू जी को वोट नहीं देना चाहते, वो भाजपा से नाराज होकर भी भाजपा को वोट दे देते हैं. लालू जी लोगों भाजपा का डर दिखाकर वोट मांगते हैं. अब इन लोगों की छटपटाहट ये है कि अगर जनता ने मिलकर अपना विकल्प बना लिया तो फिर उनको कौन वोट देगा, इसी बौखलाहट में बेचारे अनाप-शनाप बक रहे हैं.

Last Updated : Nov 16, 2022, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.