ETV Bharat / state

वाल्मीकिनगर में बनेगा 500 सीटर कन्वेंशनल सेंटर और 102 कमरों का अतिथिगृह - etv bharat news

वाल्मीकिनगर में कन्वेंशनल सेंटर की मंजूरी (Conventional Center Approved In Valmikinagar) मिल गई है. इसके साथ ही अतिथि गृह निर्माण का भी रास्ता साफ हो गया है. नीतीश कैबिनेट ने कन्वेंशन सेंटर और अतिथि गृह की के लिए 121 करोड़ रुपए की राशि की मंजूरी दे दी है. जल संसाधन विभाग को इसे निर्माण के लिए स्वीकृति दी गई है. पढ़ें पूरी खबर.

raw
raw
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 1:33 PM IST

पश्चिम चंपारण (बगहा): बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर में 25 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशनल सेंटर (International Conventional Center) के निर्माण के लिए कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. मंगलवार को हुए कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया. जिसके तहत 500 सीटर सभागार और 102 कमरों का गेस्ट हाउस बनाने के लिए 121 करोड़ राशि की मंजूरी दी गई है.

ये भी पढ़ें:एक बार फिर पर्यटकों से वाल्मीकि नगर हुआ गुलजार, टाइगर रिजर्व में बुकिंग फुल

बता दें कि इंडो-नेपाल सीमा पर गण्डक नारायणी नदी के किनारे स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का पसंदीदा जगह है. इस जगह को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन के रूप में विकसित करने की मंशा मुख्यमंत्री पहले ही जता चुके हैं. यही वजह है कि यहां जंगल सफारी, बोटिंग और पाथवे समेत पर्यटकों को आकर्षित करने वाले तमाम योजनाओं की शुरुवात हो चुकी है और अन्य सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में लगातार काम चल रहा है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि पूरे देश में जल, जंगल और पहाड़ों से घिरा स्थल ऐसा दूसरा नहीं है. इसी के चलते उन्होंने यहां कन्वेंशनल सेंटर और ज्यादा कमरों का अतिथिगृह बनाने की योजना कैबिनेट बैठक में पास की है. कैबिनेट की बैठक में 121 करोड़ की लागत से 500 सीटर सभागार और 102 कमरों का अतिथिगृह बनाने की स्वीकृति जल संसाधन विभाग को दी गई है.

दरअसल मुख्यमंत्री बिहार के अलग-अलग जिलों में कैबिनेट की बैठक करते रहते हैं. ऐसे में वाल्मीकिनगर स्थित पर्यटन स्थल में कैबिनेट के बैठक के लिए मीटिंग हॉल और मंत्रियों और अधिकारियों के रहने वाले जगह की कमी हो जाती है. यही वजह है कि गेस्ट हाउस और सभागार भवन बनाने के किये कैबिनेट ने मंजूरी दी है.

ये भी पढ़ें:तस्वीरों के आइने में VTR.. एक क्लिक में देखें बगहा टाइगर रिजर्व के मनमोहक नजारे

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पश्चिम चंपारण (बगहा): बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर में 25 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशनल सेंटर (International Conventional Center) के निर्माण के लिए कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. मंगलवार को हुए कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया. जिसके तहत 500 सीटर सभागार और 102 कमरों का गेस्ट हाउस बनाने के लिए 121 करोड़ राशि की मंजूरी दी गई है.

ये भी पढ़ें:एक बार फिर पर्यटकों से वाल्मीकि नगर हुआ गुलजार, टाइगर रिजर्व में बुकिंग फुल

बता दें कि इंडो-नेपाल सीमा पर गण्डक नारायणी नदी के किनारे स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का पसंदीदा जगह है. इस जगह को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन के रूप में विकसित करने की मंशा मुख्यमंत्री पहले ही जता चुके हैं. यही वजह है कि यहां जंगल सफारी, बोटिंग और पाथवे समेत पर्यटकों को आकर्षित करने वाले तमाम योजनाओं की शुरुवात हो चुकी है और अन्य सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में लगातार काम चल रहा है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि पूरे देश में जल, जंगल और पहाड़ों से घिरा स्थल ऐसा दूसरा नहीं है. इसी के चलते उन्होंने यहां कन्वेंशनल सेंटर और ज्यादा कमरों का अतिथिगृह बनाने की योजना कैबिनेट बैठक में पास की है. कैबिनेट की बैठक में 121 करोड़ की लागत से 500 सीटर सभागार और 102 कमरों का अतिथिगृह बनाने की स्वीकृति जल संसाधन विभाग को दी गई है.

दरअसल मुख्यमंत्री बिहार के अलग-अलग जिलों में कैबिनेट की बैठक करते रहते हैं. ऐसे में वाल्मीकिनगर स्थित पर्यटन स्थल में कैबिनेट के बैठक के लिए मीटिंग हॉल और मंत्रियों और अधिकारियों के रहने वाले जगह की कमी हो जाती है. यही वजह है कि गेस्ट हाउस और सभागार भवन बनाने के किये कैबिनेट ने मंजूरी दी है.

ये भी पढ़ें:तस्वीरों के आइने में VTR.. एक क्लिक में देखें बगहा टाइगर रिजर्व के मनमोहक नजारे

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.