पश्चिम चंपारण(बेतिया): रात्रि प्रहरी के चयन के लिए विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक हुई. राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय घोड़ाहवा में यह मीटिंग की गई.
एक फरवरी से चार फरवरी तक लिया गया आवेदन
रात्रि प्रहरी के रूप में एक फरवरी से चार फरवरी तक आवेदन लिए गए थे. इसमें कुल आठ अभ्यर्थियों ने रात्रि प्रहरी के चयन के लिए आवेदन दिया था. इसमें सभी अभ्यर्थी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें- आश्चर्य! जिन महिलाओं के लिए CM नीतीश ने की पूर्ण शराबबंदी, वही लगा रहीं पलीता
समर्थकों ने किया हंगामा
चयन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद दूसरे अभ्यर्थी के समर्थकों ने चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए हंगामा किया. इसकी सूचना पर एएसआई उमेश यादव ने मौके पर पहुंच कर मामले को समझा बुझाकर शांत कराया.