बगहा: बिहार का स्वर्ग कहे जाने वाला वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) में पाबंदियों के बावजूद भारी संख्या में पर्यटक पिकनिक मनाने पहुंचे. न्यू ईयर सेलिब्रेशन (New Year Celebration) को लेकर लोग झारखंड, यूपी, नेपाल और बिहार के विभिन्न हिस्सों से यहां पहुंचे और जमकर लुत्फ उठाया. पूरे दिन यहां जाम की स्थिति बनी रही.
ये भी पढ़ें- शिवहर में बाघ और जंगली सूअर के हमले में 3 लोग घायल, सदर अस्पताल में भर्ती
ओमीक्रोन वायरस को लेकर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पिकनिक मनाने की पाबंदी थी. इसके बावजूद भारी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचे और न्यू ईयर सेलिब्रेशन का जमकर लुफ्त उठाया. हालात ऐसे थे कि इंडो-नेपाल सीमा पर वाहनों के आने का ऐसा तांता लगा था कि पुलिस को ट्रैफिक कंट्रोल करने में काफी पसीना बहाना पड़ा. शाम तक जाम की स्थिति बनी रही.
गौरतलब है कि सरकार ने 2 तारीख तक सभी पार्कों, उद्यानों को पर्यटकों के लिए बन्द किया हुआ है. ऐसे में वाल्मीकिनगर स्थित विटीआर के जंगल मे घुसने, पिकनिक मनाने और जंगल सफारी जैसे पर्यटन सेवाओं पर रोक लगी है. लिहाजा लोग, नारायणी गण्डक किनारे बने पाथवे और खाली जगहों समेत सड़क किनारे पिकनिक मनाते दिखे.
इस वर्ष नेपाल सीमा खुले होने की वजह से भी सैलानियों की बाढ़ आ गई. भारी संख्या में लोग वाल्मीकिनगर के आसपास के पिकनिक स्पॉट पर सेलिब्रेट करने के बाद गण्डक बराज पार नेपाल भी गए और छक कर जाम लड़ाया. बता दें कि नेपाल, झारखंड, यूपी और बिहार के विभिन्न दूर-दराज के जिलों से लोग सपरिवार यहां पिकिनिक मनाने पहुंचे हैं. न्यू ईयर को लेकर एक दिन पूर्व से ही सभी होटल और गेस्ट हाउस फुल रहे.
'वाकई वाल्मीकिनगर बिहार का स्वर्ग है. परिवार के साथ जमकर आनंद उठाया और नौकायन भी किया.' - कमलेश कुमार, सिक्यूरिटी प्रभारी उड्डयन मंत्रालय, रांची
ये भी पढ़ें- कांग्रेस सांसद का आरोप- जीएसटी बढ़ने से बढ़ रही मंहगाई, पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही मोदी सरकार
ये भी पढ़ें- बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते सीएम नीतीश के कार्यक्रम में फेरबदल, नहीं जायेंगे गया!
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP