बेतिया: बिहार के बेतिया में एक नेपाली गांजा तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा (Police Arrested Smuggler In Bettiah) है. इंडो नेपाल बॉर्डर के भंगहा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 22 किलो गांजा लेकर तस्कर जंगल के रास्ते से कारोबार करने के लिए जा रहा है. तभी पुलिस ने जांच टीम को गठित किया और जांच पड़ताल में जुट गए. तब जाकर इस नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- Ganja smuggling in Bihar: कोचिंग और कॉलेज के बच्चों को प्रलोभन देकर कराया जा रहा तस्करी, दो गिरफ्तार
22 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार: दरअसल यह मामला शहर के मैनाटांड़ प्रखंड अंतर्गत भंगहा थाना क्षेत्र का है. जहां एक नेपाली तस्कर को 22 किलो गांजा के साथ पुलिस ने पकड़ा है. भंगहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इंडो- नेपाल बॉर्डर पार करने के बाद एक नेपाली तस्कर जंगली रास्ते से गांजा बेचने के लिए बेतिया जा रहा है. तभी उसे रंगेहाथों पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया और जैसे ही उस तस्कर पर पुलिस की नजर पड़ी वैसे ही पुलिस ने धर दबोचा है.
"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इंडो- नेपाल बॉर्डर पार कर नेपाली गांजा तस्कर जंगली रास्ते से बेतिया आ रहा है. तभी उसे पुलिस ने रंगेहाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे धर दबोचा है".- नवीन कुमार, भंगहा थानाध्यक्ष
एनडीपीएस एक्ट के तहत सजा: रात करीब 3:00 बजे पुलिस की गश्ती टीम चपरिया टोला से पचरुखी जाने वाली सड़क में बरदाहा पुल के पास जाते समय इस गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में गश्ती दल में शामिल सभी पुलिसकर्मियों ने दौड़ा-दौड़ाकर उस तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस थाने में तस्कर को लेकर गई और पूछताछ करने में जुटी है. वहीं और जानकारी मिली है कि यह तस्कर पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है. इसके खिलाफ आज बेतिया के मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज किया गया है.