पश्चिम चंपारण: बेतिया में बाढ़ और बारिश के एलर्ट को देखते हुए बिहार के साथ यूपी प्रशासन भी अलर्ट मोड़ में आ गया है. इसको ले जहां स्थानीय प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम तैनात किया है. वहीं, यूपी प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम वाल्मीकि टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगा दिया है. दोनों टीमें लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही हैं.
वीटीआर क्षेत्र से जुड़ा है यूपी के दर्जनों गांव
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व क्षेत्र से सटे यूपी के दर्जनों गांव के हजारों परिवार निवास करते हैं. गंडक नदी के जलस्तर में परिवर्तन होने से सीधे इन लोगों पर प्रभाव पड़ता है. इसको ले पिछले सप्ताह ही कुशीनगर सांसद विजय दुबे और खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने इस क्षेत्र का दौरा किया था. वहीं, सांसद ने वाल्मीकि बैराज का भी निरीक्षण कर उपस्थित अभियंताओं से आवश्यक जानकारी ली थी.
क्षेत्र में 4.40 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया.
खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि पिछले सप्ताह क्षेत्र में आये बाढ़ त्रासदी के दौरान लोगों से मिलने गए थे तो उस समय 3.5 लाख क्यूसेक पानी ही आया था. इससे काफी नुकसान हुआ था. वहीं, आज 11 बजे तक 4.40 लाख क्यूसेक से भी अधिक पानी बैराज से छोड़ी जा चुकी है. इससे गंभीर समस्या हो सकती है. इसको देखते हुए टीम लगाई गई है.