बगहा: वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत इंडो नेपाल सीमा पर एनडीए और कांग्रेस समर्थक आपस मे भीड़ गए. कांग्रेस प्रत्याशी राजेश सिंह के भाई ने इस मामले में स्थानीय थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने जदयू उम्मीदवार धीरेन्द्र प्रताप सिंह और उनके सर्मथकों पर कांग्रेस के काफिले पर जानलेवा हमले का आरोपी बताया है.
प्रचार-प्रसार बाधित करने का आरोप
वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भैसालोटन के तीन आरडी पुल के समीप जदयू और कांग्रेस समर्थक आपस मे उलझ गए. बताया जाता है कि कांग्रेस समर्थक मोटरसाइकिल से रोड शो कर रहे थे. उसी दौरान एनडीए समर्थकों ने तीन कांग्रस कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला बोल दिया. कांग्रेस प्रत्याशी ने जदयू प्रत्याशी पर प्रचार-प्रसार बाधित करने का आरोप लगाया है.
जदयू प्रत्याशी धीरेन्द्र प्रताप सिंह का निवास स्थान टॉकी बाजार में है. इस वजह से ये लोग इलाके में दबंगई करते है. जिसकी शिकायत वे चुनाव आयोग में भी करेंगे. लोकतंत्र में प्रचार प्रसार के लिए सभी स्वतंत्र हैं. उनके काफिले पर सुनियोजित तरीके से हमला किया गया है: कांग्रेस प्रत्याशी राजेश सिंह
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस मामले में वाल्मीकिनगर थाना में कांड संख्या 57/20 दर्ज किया गया है. मामला दर्ज होते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. कांग्रेस समर्थक ब्रजेश सिंह द्वारा दिये गए आवेदन में घात लगाकर सुनियोजित तरीके से काफिले पर हमला करने और रुपया छिनने का आरोप लगाया गया है.