पश्चिम चंपारण (बेतिया): जिले में स्वामी विवेकानंद खेल महोत्सव का फाइनल मैच में नरकटियागंज और सीवान के बीच खेला गया. मैच में नरकटियागंज की टीम ने सीवान की टीम को 2-1 से पराजित किया. मैच देखने में हजारों की संख्या में दर्शक आए थे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.
पल्लवी कुमारी को वूमेन ऑफ द सिरीज का पुरस्कार
मैच के बेस्ट इलेवन का पुरस्कार सिवान टीम की खिलाड़ी निकिता कुमारी को दिया गया. नरकटियागंज की आशु कुमारी को बेस्ट ट्वेंटी टू और वूमेन ऑफ द सिरीज का पुरस्कार पल्लवी कुमारी को दिया गया. इस दौरान नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा, चनपटिया विधायक उमाकान्त सिंह, रामनगर विधायक भागरथी देवी, जिला परिषद अध्यक्ष शैलेंद्र गढ़वाल ने दोनों टीमों का हौसला बढ़ाया.
ये भी पढ़ेः शेखपुरा में क्रिकेट मैच मुकाबला का उद्घाटन, बोले MLA- विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा
बेटियों का भविष्य उज्ज्वल
राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि मै फूटबॉल के प्रति हमेशा समर्पित था. इस चम्पारण की धरती से महिला खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. इस मैदान से सैकड़ों की संख्या में बेटियों का भविष्य उज्ज्वल हो चुका है.
'हर क्षेत्र में लड़कियों का होगा दबदबा'
मैच के मुख्य अतिथि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में लड़कियां हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं. आने वाले समय में हर क्षेत्र में लड़कियों का दबदबा होगा. उन्होंने कहा कि मैं खेल के प्रति हमेशा समर्पित रहता हूं और खिलाड़ियों को हमेशा उत्साहित करता हूं.