बगहाः सावन शुरू होते ही नाग-नागिन का जिक्र भी शुरू हो जाता है. क्योंकि इसी महीने में नाग की पूजा भी होती है. सावन में कई जगहों पर सांप के जोड़े नृत्य करते हुए भी मिल जाएंगे. बिहार के बगहा में भी सावन के पहले दिन बगीचे में सांप के जोड़े को डांस करते हुए देखे गया. नाग-नागिन का यह नृत्य ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया.
ये भी पढ़ेंः VTR में मोर ने डांस कर बारिश का यूं किया स्वागत, देखें खूबसूरत VIDEO
बगीचे में दिखा नाग-नागिन का जोड़ा: बगहा मुख्यालय से सटे रतनमाला गांव में सावन माह के पहले ही दिन नाग-नागिन के प्रेम मिलन देखने को मिला. यहां गांव के एक बगीचे में करीब आधा घंटे तक नाग नागिन का जोड़ा प्रेम मिलन में डूबा रहा. जैसे हीं लोगों तक इस बात की सूचना पहुंची तो इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और लोग इसका वीडियो बनाने लगे.
दैवीय कृपा मान रहे हैं ग्रामीण: लोगों की आहट सुनकर नाग नागिन के प्रेम मिलन में खलल पड़ गया और ये जोड़े झाड़ियों में कहीं गायब हो गए. फिलहाल ग्रामीणों द्वारा बनाया गया यह वीडियो तेजी से लोगों के बीच वायरल हो रहा है. बता दें की सावन का मौसम अमूमन सभी जानवरों के लिए मेटिंग का समय होता है. लिहाजा इस तरह का दृश्य देखने को अक्सर मिल जाता है. वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण इस अद्भुत नजारे को देख दैवीय कृपा मान रहे हैं.
विरले ही नजर आते हैं नाग-नागिन के जोड़े: ग्रामीणों के मुताबिक सावन के महीने में भगवान शंकर महादेव की पूजा की जाती है और उनके साथ ही सर्प की भी पूजा होती है. नाग नागिन का जोड़ा विरले ही नजर आते हैं और वह भी प्रेम मिलन करते. सावन में इनका दिखना ऐसे ही किसी आश्चर्य से कम नहीं है. ग्रामीणों के मुताबिक ये नाग नागिन का जोड़ा गेंहुअन सांप था जो की काफी जहरीला होता है.