ETV Bharat / state

Bettiah News: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, शव दफनाने की थी तैयारी, मायकेवालों के देखकर भागे - बेतिया के बैरिया में महिला की हत्या

बेतिया में गला दबाकर एक महिला की हत्या (Woman murdered in Bettiah Bairiya) कर दी गई है. हत्या के बाद शव को आनन-फानन में दफनाने की कोशिश की जा रही थी. जिसकी जानकारी मायके वालों को मिली तो वह मौके पर पहुंचे. मायके वालों के पहुंचते ही ससुराल वाले शव छोड़कर फरार हो गए. मृत महिला के परिजनों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है.

Bettiah Crime News
Bettiah Crime News
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 10:50 PM IST

बेतियाः पश्चिम चंपारण जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के तीनलंगही में दहेज लोभी ससुराल वालों ने कथित रूप से विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान बैरिया थाना क्षेत्र के तीनलंगही निवासी इमराज खान की 20 वर्षीय पत्नी शाहीन परवीन के रूप में हुई है. मृतका की बड़ी बहन ने बताया कि लगभग 2 वर्ष पहले उसकी छोटी बहन शाहीन परवीन की शादी बैरिया थाना क्षेत्र के फैयाज खान के पुत्र इमराज खान से हुई थी.

इसे भी पढ़ेंः Bettiah Crime News : नाबालिग छात्रा का झाड़ियों में मिला शव, देर शाम गांव में ही बारात देखने गयी थी

"सुबह गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा सूचना मिली कि मेरी बहन को मार दिया गया है और उसे दफनाने की तैयारी की जा रही है. मौके पर जब हम लोग पहुंचे तो ससुराल के सभी सदस्य वहां से फरार हो गए. जिसके बाद हमलोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी"- मृतका की बड़ी बहन

दहेज के लिए कर रहा था प्रताड़ितः शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित कर रहे थे. कई बार उसके साथ मारपीट भी की. एक बार मारपीट कर अस्पताल में छोड़कर भाग गये थे. इसके बाद वह लगभग डेढ़ वर्षों से अपने मायके में ही रह रही थी. विगत 1 माह पूर्व उसका पति बुलाकर ले गया. उसने बताया कि कल ही उसकी बहन से बात हुई थी. वह बोल रही थी दहेज में सामान नहीं मिलने के कारण उससे मार पीट कर रहे हैं. तभी उसके पति ने मोबाइल छीन कर फोन काट दिया. कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई मगर संपर्क नहीं हुआ.

गांव वालों ने दी सूचनाः सुबह गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा सूचना मिली कि उसकी बहन को मार दिया गया है और उसे दफनाने की तैयारी की जा रही है. मौके पर जब हम लोग पहुंचे तो ससुराल के सभी सदस्य वहां से फरार हो गए. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बैरिया थाना पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. मृतका के परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बेतियाः पश्चिम चंपारण जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के तीनलंगही में दहेज लोभी ससुराल वालों ने कथित रूप से विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान बैरिया थाना क्षेत्र के तीनलंगही निवासी इमराज खान की 20 वर्षीय पत्नी शाहीन परवीन के रूप में हुई है. मृतका की बड़ी बहन ने बताया कि लगभग 2 वर्ष पहले उसकी छोटी बहन शाहीन परवीन की शादी बैरिया थाना क्षेत्र के फैयाज खान के पुत्र इमराज खान से हुई थी.

इसे भी पढ़ेंः Bettiah Crime News : नाबालिग छात्रा का झाड़ियों में मिला शव, देर शाम गांव में ही बारात देखने गयी थी

"सुबह गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा सूचना मिली कि मेरी बहन को मार दिया गया है और उसे दफनाने की तैयारी की जा रही है. मौके पर जब हम लोग पहुंचे तो ससुराल के सभी सदस्य वहां से फरार हो गए. जिसके बाद हमलोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी"- मृतका की बड़ी बहन

दहेज के लिए कर रहा था प्रताड़ितः शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित कर रहे थे. कई बार उसके साथ मारपीट भी की. एक बार मारपीट कर अस्पताल में छोड़कर भाग गये थे. इसके बाद वह लगभग डेढ़ वर्षों से अपने मायके में ही रह रही थी. विगत 1 माह पूर्व उसका पति बुलाकर ले गया. उसने बताया कि कल ही उसकी बहन से बात हुई थी. वह बोल रही थी दहेज में सामान नहीं मिलने के कारण उससे मार पीट कर रहे हैं. तभी उसके पति ने मोबाइल छीन कर फोन काट दिया. कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई मगर संपर्क नहीं हुआ.

गांव वालों ने दी सूचनाः सुबह गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा सूचना मिली कि उसकी बहन को मार दिया गया है और उसे दफनाने की तैयारी की जा रही है. मौके पर जब हम लोग पहुंचे तो ससुराल के सभी सदस्य वहां से फरार हो गए. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बैरिया थाना पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. मृतका के परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.