बेतियाः राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने रेल समस्याओं को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने सवारी गाड़ी, इंटर सिटी ट्रैन, नरकटियागंज भिखनाठोड़ी लाइन के साथ अन्य कार्यों को शुभारंभ करने की बात कही.
सांसद सतीश चंद्र दुबे ने अपने नरकटियागंज आवास से रेल मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष रेलवे से संबंधित समस्याओं को प्रमुखता से रखा. उन्होंने बताया कि पूर्व में की गई कई मांगें अभी तक पूरा नहीं हो पाई हैं. मंत्री जी ने सांसद को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही लंबित मांगों को पूरा करने की दिशा में सकारात्मक पहल की जाएगी.
बिहार से राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने रेल मंत्री से कहा कि माता जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या के लिए भी एक ट्रेन चलाने की व्यवस्था की जाए. जिससे दोनों जगह के लोग एक दूसरे से जुड़ें और साथ ही हमारी आस्था भी जुड़ जाए.
सांसद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रेल मंत्री से की ये बातेंः-
1.नरकटियागंज भिखना ठोड़ी रेल लाइन जो नेपाल से लगा हुआ है, जो मेरे गृह जिला में पड़ता है. इसका निर्माण कार्य आधा-अधूरा है. धन राशि के आभाव में निर्माण कार्य स्थगित हो गया है, इसके लिये धनराशि की व्यवस्था की जाए. जिससे इसका निर्माण कार्य किया जा सके और इस रेल लाइन का लाभ चंपारण की जनता को मिल सके.
2. नरकटियागंज से पटना के लिए चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस और नरकटियागंज से गोरखपुर, जिसका परिचालन कोविड-19 की वजह से काफी दिनों से स्थगित है जिससे यहां के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसका परिचालन शुरू कराया जाए ताकि लोगों की परेशानी दूर हो सके.
3. 03205 कोविड-19 स्पेशल ट्रेन जिसका परिचालन वर्तमान में रक्सौल से पटना के पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन तक हो रहा है. इसका परिचालन नरकटियागंज से वाया सिकटा होते हुए पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन तक किया जाय, ताकि यहां के लोगों को भी इसका लाभ मिल सके.
4.पहले नरकटियागंज से जयनगर के लिए ट्रेन संचालित होती थी लेकिन आमान परिवर्तन की वजह से नरकटियागंज-रक्सौल के बीच दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें चलाई जाने लगी. जो कोविड-19 की वजह से रद्द हो गई है. आमान परिवर्तन की वजह से स्थगित की गई साथ ही नरकटियागंज-जयनगर को जाने वाली ट्रेन को पुनः संचालित कराया जाय.