बेतिया: जिले की नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल का राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने औचक निरीक्षण किया. अस्पताल में अनियमितता को लेकर अस्पताल कर्मियों को सांसद सतीश चंद्र दुबे ने फटकार भी लगाई. साथ ही अस्पताल की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रभारी चिकित्सक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें:'मन की बात' में पीएम मोदी ने की इस गांव के प्रमोद बैठा की तारीफ, जानें वजह
सांसद ने निरीक्षण के दौरान मरीजों और उनके परिजनों से अस्पताल की विधि व्यवस्था की जानकारी ली. साथ ही चिकित्सक प्रभारी से कहा कि एएनएम का मरीजों के साथ दुर्व्यवहार और रोस्टर के हिसाब से डॉक्टर की ड्यूटी, अल्ट्रासाउंड मशीन जैसे तमाम बिंदुओं पर चर्चा कर इस समस्याओं को दुरुस्त करने की बात कही.
निजी कोष से लगवाया चापाकल और दिए तीन ऑक्सीजन सिलेंडर
सतीश दुबे ने कहा कि अस्पताल में बहुत सारी अनियमितता है. अनुमंडल अस्पताल में सिर्फ एक एंबुलेंस है. जिस कारण मरीजों की काफी परेशानी होती है. अस्पताल के समस्या को दुरुस्त करने को लेकर विभाग से बात की जाएगी और जल्द ही सारी समस्याओं से अस्पताल को निजात मिलेगा. निरीक्षण के दौरान पेयजल की समस्या को देखते हुए अपने निजी कोष से चपाकल अस्पताल को सौंपा. साथ ही अस्पताल को तीन ऑक्सीजन सिलेंडर भी सांसद ने निजी कोष से दिए.