ETV Bharat / state

मोतिहारी में चलती कार बनी आग का गोला, पति-पत्नी ने कूदकर बचाई जान

Moving Car Caught Fire In Motihari: मोतिहारी में चलती कार में आग लग गई. कार में पति-पत्नी सवार थे. आग लगने के बाद किसी तरह से दोनों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

मोतिहारी में चलती कार में लगी आग
मोतिहारी में चलती कार में लगी आग
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 25, 2023, 9:23 AM IST

देखें वीडियो

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन रोड में बीती रात चलती कार में अचानक आग लग गई. कार में सवार पति-पत्नी ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने जलती कार की आग को बुझाया लेकिन आग जब तक बुझती, तब तक कार जलकर खाक हो गई. इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

मोतिहारी में चलती कार में लगी आग: बता दें कि घटना घोड़ासहन-ढाका रोड के करसहिया सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पास की है. मिली जानकारी के अनुसार घोड़ासहन प्रखंड के झरोखर पंचायत की मुखिया मीरा देवी के पुत्र प्रभात कुमार और पुत्रवधु पूजा कुमारी अपनी स्विफ्ट कार से मोतिहारी से अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान करसहिया सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पास कार के बोनट से धुआं निकलने लगा.

पति-पत्नी ने कूदकर बचाई जान: जब तक दोनों कुछ समझते, तब तक बोनट से निकल रहा धुआं आग में बदल गया और आग तेज हो गई. जिसके बाद मुखिया पुत्र और उनकी पत्नी दोनों ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई. फिर उन्होंने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड की गाड़ी को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक आग पर काबू पाती, तब तक कार पूरी तरह जल कर राख हो चुकी थी.

"पत्नी पूजा के साथ एक निजी काम से मोतिहारी गए थे. लौटने के दौरान करसहिया गांव के पास कार के बोनट से धुआं निकलने लगा. फिर आग की लपटें निकलने लगी. उसके बाद कार से कूदकर जान बचाया. भगवान की कृपा से हम दोनों सुरक्षित हैं, लेकिन कार पूरी तरह जल कर राख हो गया है."- प्रभात कुमार, कार सवार मुखिया पुत्र

पढ़ें: पटना में मुर्गी फार्म में लगी भीषण आग, 8 हजार चूजे जलकर राख, 20 लाख का नुकसान

देखें वीडियो

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन रोड में बीती रात चलती कार में अचानक आग लग गई. कार में सवार पति-पत्नी ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने जलती कार की आग को बुझाया लेकिन आग जब तक बुझती, तब तक कार जलकर खाक हो गई. इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

मोतिहारी में चलती कार में लगी आग: बता दें कि घटना घोड़ासहन-ढाका रोड के करसहिया सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पास की है. मिली जानकारी के अनुसार घोड़ासहन प्रखंड के झरोखर पंचायत की मुखिया मीरा देवी के पुत्र प्रभात कुमार और पुत्रवधु पूजा कुमारी अपनी स्विफ्ट कार से मोतिहारी से अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान करसहिया सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पास कार के बोनट से धुआं निकलने लगा.

पति-पत्नी ने कूदकर बचाई जान: जब तक दोनों कुछ समझते, तब तक बोनट से निकल रहा धुआं आग में बदल गया और आग तेज हो गई. जिसके बाद मुखिया पुत्र और उनकी पत्नी दोनों ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई. फिर उन्होंने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड की गाड़ी को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक आग पर काबू पाती, तब तक कार पूरी तरह जल कर राख हो चुकी थी.

"पत्नी पूजा के साथ एक निजी काम से मोतिहारी गए थे. लौटने के दौरान करसहिया गांव के पास कार के बोनट से धुआं निकलने लगा. फिर आग की लपटें निकलने लगी. उसके बाद कार से कूदकर जान बचाया. भगवान की कृपा से हम दोनों सुरक्षित हैं, लेकिन कार पूरी तरह जल कर राख हो गया है."- प्रभात कुमार, कार सवार मुखिया पुत्र

पढ़ें: पटना में मुर्गी फार्म में लगी भीषण आग, 8 हजार चूजे जलकर राख, 20 लाख का नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.