बेतिया: नरकटियागंज नगर के पुरानी बाजार में चार बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार हो गई. पति ने पत्नी पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोप लगाया है कि घर से दो लाख रुपये नकद और आभूषण के साथ अन्य सामान लेकर भागी है.
पुरानी बाजार निवासी महिला के पति केतन कुमार ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में उसने बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2015 में रामनगर सबुनी चौक निवासी प्रीति कुमारी से हुई थी. उसके चार बच्चे भी हैं. बीते 25 फरवरी को उसका साला घर आकर अपनी बहन को साथ ले गया. आरोप है कि प्रीति दो लाख रुपये नकद के अलावे आभूषण लेकर भागी है.
ये भी पढ़ें- बेतिया: नशे में धुत युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, हुआ गिरफ्तार
होली के दो दिन पूर्व 27 फरवरी को महिला ने पति को चीनी मिल चौक पर बुलाया और बच्ची को पति हवाले कर उसने कहा कि थोड़ी देर में आती हूं. काफी देर तक नहीं आने के बाद पति उसे खोजते हुए ससुराल पहुंच गया. गांव वालों ने बताया कि प्रीति ने सबुनी चौक निवासी बिजेन्दर गुप्ता के साथ शादी कर ली है और उसी के साथ चली गई. प्रशिक्षु डीएसपी थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.