बेतिया: बिहार के बेतिया में एक महिला अपने शराबी बेटे से तंग आकर थाने में उसके खिलाफ शिकायत करने पहुंची गई (Mother complains against son in Bettiah). बुजुर्ग मां से थाने में पुलिस के अधिकारियों से अपने बेटे के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई. महिला ने कहा कि उसका बेटा शराबी है और शराब के नशे में धुत्त होकर मारपीट करता है.
ये भी पढ़ें- पियक्कड़ों के खिलाफ अभियान: बेगूसराय में पुलिस के हत्थे चढ़े 102 शराबी
शराबी बेटे के खिलाफ मां ने की शिकायत: पूरा मामला जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के मंगलहरी गांव की है. जहां एक बेटा नशे में धुत होकर घर में हंगामा मचा रहा था. जिसके कारण तंग आकर पत्नी मायके चली गई. वहीं, मां ने बेटे को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और अपनी मां से झगड़ा करता रहा. इनता ही नहीं शराबी बेटे ने नशे में धुत्त होकर मां को ही पीटना शुरू कर दिया.
पुलिस ने दिया आश्वासन: बेटे की हरकत से तंग आकर मां ने पुलिस थाने पहुंची और पुलिस अधिकारी से मिलकर बेटे की शिकायत कर दी. शिकायत के बाद पुलिस अधिकारियों ने मदद का आश्वासन दिया. महिला ने बताया की शराबी बेटे से परेशान होकर पत्नि मायके चली गई है. उसके बाद से ही नशे में धुत्त होकर मेरा बेटा मेरे साथ मारपीट करता है और शराब पीने के लिए पैसे मांगता है.
"शराबी बेटे से परेशान होकर पत्नि मायके चली गई है. उसके बाद से ही नशे में धुत्त होकर मेरा बेटा मेरे साथ मारपीट करता है और शराब पीने के लिए पैसे मांगता है. जिससे परेशान होकर आज थाने में पहुंची हूं और बेटे के खिलाफ थाने में शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है. पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है."- पीड़ित महिला