पश्चिमी चंपारणः जिले के पिपरासी प्रखंड के परसौनी विद्यालय में ग्राम विकास की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता प्रमुख यशवंत नारायण यादव ने किया. इस दौरान सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने के लिए मंथन किया गया.
सभी वार्डों की हुई समीक्षा
बैठक के दौरान पंचायत के सभी वार्डों की बारी-बारी से समीक्षा की गई. वार्ड में किस योजना से कौन सा कार्य किया जाना है, इसको कलमबद्ध किया गया. इस दौरान प्रमुख ने बताया कि ग्राम विकास के लिए सरकार 29 योजनाओं का संचालन कर रही है. इन योजनाओं के मद्देनजर योजना का चयन आम सहमति से किया गया.
सरकारी कर्मचारी रहे अनुपस्थित
प्रमुख यशवंत नारायण यादव ने बताया कि इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों को भी बुलाया गया था, लेकिन कार्यपालक सहायक के अलावा कोई भी सरकारी कर्मी बैठक में उपस्थित नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि योजना चयन के दौरान पंचायत सचिव, कृषि समन्वयक, आवास सहायक व अन्य पंचायत स्तर के कर्मचारी की उपस्थिति अनिवार्य थी, लेकिन कोई उपस्थित नहीं हुआ. चयनित योजनाओं को स्वीकृत के लिए भेज दिया गया है. बैठक में मुखिया उर्मिला देवी और सभी वार्डों के सदस्य उपस्थित रहे.