बेतिया: जिले के वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व के वन क्षेत्र से भटककर एक जंगली गोह गोल चौक स्थित कामता मेडिकल के नजदीक जा पहुंचा. जिसे देखते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन कार्यालय को दी. सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने घंटो की कोशिश के बाद गोह को सुरक्षित पकड़कर उसे नरदेवी वन क्षेत्र में छोड़ दिया.
रिहायसी क्षेत्र में आया गोह
बताया जा रहा है कि बारिश और गर्मी में वन्य जीव भटकते-भटकते रिहायसी क्षेत्र में आ जाते हैं. वहीं, लगातार हो रही बारिश की वजह से टाइगर रिजर्व के वन क्षेत्र से वन्य जीवों का रिहायशी क्षेत्र में विचरण का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर कभी मगरमच्छ तो कभी तेंदुआ भटकर रिहायसी क्षेत्र में आ जाते हैं.
वनकर्मियों ने किया रेस्क्यू
वहीं, इस बाबत टाइगर रिजर्व के रेंज अधिकारी महेश प्रसाद ने बताया कि वन क्षेत्र से रिहायशी क्षेत्र सटा हुआ है. जिसकी वजह से इस इलाके में अक्सर वन्य जीव भटकर पहुंच जाते हैं. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि सतर्क और सजग रहे. वहीं, गोह का वनकर्मियों की ओर से सफल रेस्क्यू कर लिया गया है.