बेतियाः जिले से एक बड़ी खबर आई है, जहां एक महिला का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. बाद में महिला को गाड़ी से फेंककर आरोपी फरार हो गए. ग्रामीणों ने देखा तो पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
महिला ने पट्टीदारों पर लगाया आरोप
घटना मझौलिया थाना क्षेत्र की है, महिला ने घटना को अंजाम देने का आरोप अपने पट्टीदारों पर ही लगाया है, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है, पीड़ित महिला ने बताया कि वह बाजार से दवा खरीदकर घर लौट रही थी, तभी बोलेरो पर सवार अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया. बाद में एक घर में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ेंः वैशाली: हथियार के दम पर बैंक में लूटपाट
हाथ और पैर बांध कर महिला को फेंका
दुष्कर्म के बाद अपराधियों ने महिला का मुंह, हाथ और पैर बांध कर फेंक दिया. बाद में ग्रामीणों ने देखा तो महिला को उठाकर पीएचसी पहुंचाया, जंहा से उसे बेहतर इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कराया गया. बहरहाल पुलिस महिला के बयान पर केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.