पश्चिम चंपारण (बगहा): बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को सख्ती से लागू करवाने को लेकर पुलिस लगातार शराब कारोबारियों के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में जिले के रामनगर पुलिस ने एक शराब कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी (Raid On Liquor Merchant Hideut) की. इस दौरान शराब मौके से फरार हो गया. वहीं पुलिस ने कारोबारी के ठिकाने से मनरेगा के विकास मित्र नरसिंह राम को नशे की हालत में गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें:पटना: चाय दुकान की आड़ में शराब बेचने वाला धंधेबाज गिरफ्तार, 76 बोतल अवैध अंग्रेजी वाइन बरामद
बताया जा रहा है कि पुलिस शराब कारोबारी के घर छापेमारी करने पहुंची. इससे पहले ही कारोबारी मौके से फरार होने में सफल हो गया. पुलिस ने छापेमारी के दौरान कारोबारी के घर से करीब पांच लीटर चुलाई शराब बरामद की है. वहीं मनरेगा के विकास मित्र को नशे की हालत में रंगे हाथों गिरफ्तार किया. शराब कारोबारी की पहचान दीनानाथ राम के पुत्र प्पपु राम के रूप मे हुई है.
पुलिस की इस छापेमारी में जिस विकास मित्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया उसकी पहचान बेलवा गांव निवासी छोटक राम के पुत्र नरसिंघ राम के रूप मे हुई है. पुलिस के द्वारा ब्रेथ एनालाइजर जांच मे 53 प्रतिशत शराब पीने की पुष्टि की गई. इस मामले को लेकर रामनगर थानाध्यक्ष कपूर नाथ शर्मा ने बताया कि यह घटना बुधवार की रात की है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी विकास मित्र के मां का रो-रोकर बुरा हाल है. वह पुलिस से लगातार अपने बेटे को छोड़ने की गुहार लगाती रही.
अब पुलिस चुलाई शराब के धंधे से जुड़े पप्पू राम की तलाश और गिरफ्तारी में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि उक्त शराब कारोबारी लंबे समय से इस धंधे से जुड़ा हुआ है. बता दें कि सरकारी कर्मियों द्वारा शराबबंदी को सफल बनाने के लिए शपथ लेने के बाद यह तीसरे सरकारी कर्मी की गिरफ्तारी जिला से हुई है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अग्रतर कार्रवाई करते हुए विकास मित्र को जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:DM ने नशा मुक्ति रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, शराबबंदी को लेकर लोगों को करेगा जागरूक
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP