ETV Bharat / state

बेतिया: विधायक ने कटाव रोधी कार्यों का किया निरीक्षण, अभियंताओं को लगाई फटकार

बेतिया में विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कटाव रोधी कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारियों और ‌संवेदकों की मिली भगत से करोड़ों रुपये पानी में बहाया जा रहा है.

bettiah
विधायक ने कटाव रोधी कार्यों का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 6:18 PM IST

बेतिया (वाल्मीकिनगर): वाल्मिकीनगर के नगर विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह शनिवार को पिपरा-पिपरासी तटबंध के 32.38 किमी पर चन्दरपुर गांव के पास हो रहे कटाव रोधी कार्यों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान बचाव कार्य में हो रही भारी अनियमितता सामने आई.

बैग में मिट्टी की भराई
बांध के स्लोप किनारे डाले गए बैग में बालू की जगह मिट्टी की भराई की गई थी. कोई भी जिओ बैग मानक के अनुकूल नहीं था. पीपी तटबंध के 32.38 पर हो रहे कटाव रोधी कार्य में बैग में मिट्टी डालकर कार्य कराए जा रहे थे. जियो बैग में मानक के अनुकूल भराई भी नहीं की गई थी.

bettiah
विधायक ने कटाव रोधी कार्यों का किया निरीक्षण

अभियंताओं पर भड़के विधायक
विधायक ने अभियंताओं और वहां उपस्थित तमाम लोगों के सामने एक-एक बैग खोलकर देखा तो, बैग में ‌बालू की जगह मिट्टी भरी पाई गई. जिस पर विधायक ने अभियंताओं पर भड़कते हुए कहा कि यह घोर अनियमितता को दर्शाता है.

सरकार की हो रही बदनामी
वाल्मीकिनगर विधायक ने बताया कि अभियंताओं और संवेदक की मिली-भगत की वजह से गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं हो रहे हैं. जिसके कारण सरकार की बदनामी हो रही है. साथ ही यह भी शिकायत मिली कि जिन वोल्डरों का प्रयोग इस स्थल पर किया जा रहा है, वह दूसरे स्पर से उठा कर लाया जा रहा है.

bettiah
मौके पर मौजूद लोग

अधिकारियों ने बरती अनियमितता
विधायक ने कहा कि सरकार का लगभग 40 करोड़ रुपये अधिकारियों और ‌संवेदकों की मिली भगत से पानी में बहा दिया गया है. फिर भी उक्त स्थल पर कटाव का संशय बना हुआ है. उन्होंने कहा कि ऐसी अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इन सभी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारियों को लिखा जायेगा.

बेतिया (वाल्मीकिनगर): वाल्मिकीनगर के नगर विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह शनिवार को पिपरा-पिपरासी तटबंध के 32.38 किमी पर चन्दरपुर गांव के पास हो रहे कटाव रोधी कार्यों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान बचाव कार्य में हो रही भारी अनियमितता सामने आई.

बैग में मिट्टी की भराई
बांध के स्लोप किनारे डाले गए बैग में बालू की जगह मिट्टी की भराई की गई थी. कोई भी जिओ बैग मानक के अनुकूल नहीं था. पीपी तटबंध के 32.38 पर हो रहे कटाव रोधी कार्य में बैग में मिट्टी डालकर कार्य कराए जा रहे थे. जियो बैग में मानक के अनुकूल भराई भी नहीं की गई थी.

bettiah
विधायक ने कटाव रोधी कार्यों का किया निरीक्षण

अभियंताओं पर भड़के विधायक
विधायक ने अभियंताओं और वहां उपस्थित तमाम लोगों के सामने एक-एक बैग खोलकर देखा तो, बैग में ‌बालू की जगह मिट्टी भरी पाई गई. जिस पर विधायक ने अभियंताओं पर भड़कते हुए कहा कि यह घोर अनियमितता को दर्शाता है.

सरकार की हो रही बदनामी
वाल्मीकिनगर विधायक ने बताया कि अभियंताओं और संवेदक की मिली-भगत की वजह से गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं हो रहे हैं. जिसके कारण सरकार की बदनामी हो रही है. साथ ही यह भी शिकायत मिली कि जिन वोल्डरों का प्रयोग इस स्थल पर किया जा रहा है, वह दूसरे स्पर से उठा कर लाया जा रहा है.

bettiah
मौके पर मौजूद लोग

अधिकारियों ने बरती अनियमितता
विधायक ने कहा कि सरकार का लगभग 40 करोड़ रुपये अधिकारियों और ‌संवेदकों की मिली भगत से पानी में बहा दिया गया है. फिर भी उक्त स्थल पर कटाव का संशय बना हुआ है. उन्होंने कहा कि ऐसी अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इन सभी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारियों को लिखा जायेगा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.