पश्चिम चंपारण: बेतिया में बाइक सवार दो बदमाश शहर के कोतवाली चौक पर लालबाबू सिंह की बाइक की डिक्की तोड़कर 1 लाख 45 हजार रुपये निकालकर फरार हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश इलाराम चौक की ओर भाग गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: बगहा : जंगली शीशम की गुल्ली के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, 6 फरार
बाइक की डिक्की तोड़ निकाले रुपये
घटना नगर थाना के कोतवाली चौक की है. दरअसल, पीड़ित लालबाबू सिंह बैरिया थाना क्षेत्र के लौकरिया के रहने वाले हैं. लालबाबू सिंह ने बताया कि खेतीबारी और खाद खरीदने के लिए शनिवार की दोपहर जनता सिनेमा चौक स्थित इंडियन बैंक से 1 लाख 45 हजार रुपये की निकासी की.
बाइक लेकर मीना बाजार होते हुए कोतवाली चौक पर पहुंचे और दवा की खरीदने लगे. इसी बीच बदमश बाइक की डिक्की तोड़ 1 लाख 45 हजार रुपये निकालकर फरार हो गये.
ये भी पढ़ें: बेतिया: कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जारी, मास्क चेकिंग अभियान तेज
सीसीटीवी से बदमाशों की पहचान
लालबाबू सिंह ने बताया कि बैग में रुपये के अलावा पासबुक, चेकबुक व अन्य कई कागजात भी थे. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है. नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि सूचना मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है.