पश्चिम चंपारण (बेतिया) : बिहार के पश्चिम चंपारण में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी (Crime In Bettiah) है. बेतिया में नाबालिग का पहले अपहरण किया गया. फिर उसके साथ रेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया (Minor Kidnapped And Rape In Bettiah) गया. 5 लोगों के खिलाफ मझौलिया थाने में शिकायत दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें - बगहा : 5 वर्षीय बच्चे का टुकड़ों में मिला क्षत विछत शव, नहीं हो पाई है पहचान
अपहरण कर किया गया दुष्कर्म : जानकारी के अनुसार, 13 वर्षीय एक नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. 8 सितंबर को दवा खरीदने के लिए घर से नाबालिग दुकान गई थी. आने के क्रम में रास्ते में एक महिला ने उसे पकड़ अपने घर में जबरन बंद कर लिया. जिसके बाद से नाबालिग के परिजन बच्ची की तलाश करने लगे. लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल सका. जिस महिला ने नाबालिग का अपहरण किया था उसने किशोर कुमार से नाबालिग बच्ची को बेच दिया था.
5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज : नाबालिग बच्ची के साथ 3 दिन तक पांच दरिंदों ने दुष्कर्म की घटना को लगातार अंजाम दिया. बाद में 12 सितंबर को उसे स्कॉर्पियो में बैठाकर उसके घर के पास दरिंदों ने छोड़ दिया. नाबालिग बच्ची अपनी मां से पूरी कहानी को बयां किया. नाबालिग बच्ची की मां ने मझौलिया थाना में एक आवेदन दिया. जिसमें संगीता देवी और किशोर कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. अन्य तीन अज्ञात के ऊपर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है.
''मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए जीएमसीएच भेजा गया है. कोर्ट में बयान कराया जाएगा. पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. दरिंदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.''- अशोक साह, थानाध्यक्ष, मझौलिया