बेतिया: अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. इस बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा बेतिया से अपना उम्मीदवार बदल सकती है. इस बात को तब और बल मिल गया जब बुधवार को हुए एक अभिनंदन समारोह में जिले की पूर्व विधायक और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी नजर नहीं आयीं.
एनडीए के तमाम नेता मौजूद
पश्चिमी चंपारण लोकसभा चुनाव के बाद से ही बेतिया में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चाओं का बाजार तेज है. दरअसल बुधवार को जिले के मझौलिया प्रखंड में स्थित महोदिपुर पंचायत में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर बीजेपी और जेडीयू के तमाम बड़े नेता नजर आएं. लेकिन इस समारोह में जिले की पूर्व विधायक और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी मौजूद नहीं थीं.
क्षेत्र में लगे अलग-अलग पोस्टर
समारोह से पूर्व क्षेत्र में दो अलग-अलग पोस्टर लगाए गए थे. एक पोस्टर में बेतिया पूर्व विधायक रेणु देवी की तस्वीर नजर आयी तो वहीं, दूसरे पोस्टर में उनकी तस्वीर देखने को नहीं मिली. इसी समारोह में बेतिया नगर सभापति बीजेपी नेत्री गरिमा देवी मौजूद रहीं. इससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा बेतिया से अपना उम्मीदवार बदल सकती है. भाजपा बेतिया से गरिमा देवी को प्रत्याशी बना सकती है.