मोतिहारी: डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने नवप्रवर्तन योजना के तहत नए उद्यमियों के साथ बैठक की. इसमें उद्यमियों से नए उद्योग स्थापित करने को लेकर चर्चा की गई. ताकि जिले में रोजगार सृजन हो सके.
उद्यमियों ने दिखाई रुचि
बैठक में उद्यमियों ने टेक्सटाइल, फूड प्रोसेसिंग, उड क्राफ्ट, प्लास्टिक उद्योग, कैटल फीड, मकई से इथेनॉल प्रोडक्शन और पेवर ब्लॉक निर्माण सहित अन्य तरह के सामग्रियों के निर्माण के संबंध में जानकारी दी. साथ ही उद्योग लगाने में जिला प्रशासन से सहायता की मांग की. इंडस्ट्री लगाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने और सेल मार्केट डेवलप्ड करने की भी बात उद्यमियों ने डीएम के समक्ष रखी. उसके बाद डीएम ने इच्छुक उद्यमियों को अगले सप्ताह कलस्टर उद्योग संस्थापन को पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से दिखाने को कहा है.
ये भी पढ़ेंः मकर संक्रांति के दिन अलग अंदाज में दिखे तेज प्रताप
जिला प्रशासन करेगा सहयोग- डीएम
बैठक में डीएम ने अपने सुझाव उद्यमियों को दिए और जिला प्रशासन के तरफ से उद्यमियों को हर तरह से सहयोग करने का विश्वास दिलाया. बैठक में मौजूद एलडीएम एवं उद्योग विभाग के जिला महाप्रबंधक ने नए उद्यमियों के हर कठिनाई को दूर करने की बात कही. उद्यमियों को संबोधित करते हुए डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि चुनौतियां बहुत हैं. उनका सामना कर हम सफल हो सकते हैं. उद्योग ही बेरोजगार को रोजगार दे सकता है. साथ ही जिलाधिकारी ने एलडीएम एवं उद्योग विभाग के महाप्रबंधक को नए उद्यमियों की समस्याओं के निष्पादन का निर्देश दिया.