बेतिया: जिले की शिकारपुर पुलिस ने शनिवार की सुबह से ही नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर सघन मास्क जांच अभियान चलाया. इस दौरान बिना मास्क के पकड़े गए लोगों से जुर्माना की राशि वसूल की गई और उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि वह घर से मास्क लगाकर ही निकले.
शिवगंज चौक पर सुबह से ही शिकारपुर थाना में पदस्थापित एएसआई मीना कुमारी ने पुलिस कर्मियों के साथ सघन जांच अभियान चलाया और घर से बिना मास्क के निकलने वाले लोगों से जुर्माना वसूला गया. वहीं, नगर के विभिन्न चौक-चौराहों पर भी पुलिस की चौकसी रही. थानाध्यक्ष ने बताया कि नगर में लगातार मास्क जांच अभियान चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: लालू के जमानत की खबर सुन फूल लेकर राबड़ी आवास पहुंचे आलोक मेहता, बोले- मेरे नेता आ रहे हैं
प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों से मास्क लगाने और शारीरिक दूरी बनाने की अपील की जा रही है. साथ ही सरकार की ओर से जारी नियमों का पालन नहीं करने पर जुर्माना वसूली जा रही है.