बेतिया: कोरोना महामारी को लेकर सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देश के कारण शहर के कई चौक चौराहा पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से जुर्माना वसूला गया. वहीं, लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया.
बता दें कि इस मास्क चेकिंग अभियान की शुरुआत नरकटियागंज में एसडीएम चंदन चौहान के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान बिना मास्क लगाए दुकान चला रहे दुकानदारों को 24 घंटे तक दुकान बंद रखने का निर्देश दिया गया. साथ ही दुकानदारों का चालान काटा गया.
लोगों से मास्क पहनकर ही घरों से निकलने की अपील
इसके अलावा एसडीएम ने शहर के हाई स्कूल चौक, सब्जी बाजार और शिवगंज चौक सहित कई जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से जुर्माना वसूला गया. वहीं, एसडीएम ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना खतरनाक महामारी है. उसे खुद की सुरक्षा करना बहुत जरूरी है. इसीलिए घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.