ETV Bharat / state

बेतिया: विवाहिता का घर में मिला शव, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या करने का आरोप - सुबोध साह

मृत विवाहिता के परिजनों का कहना है कि सुबोध साह का किसी महिला से अवैध संबंध था. बीती रात इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. इसके बाद शुक्रवार की सुबह सूचना मिली की सुनिता की जहर देकर हत्या कर दी गई है और ससुराल वाले घर छोड़कर फरार है

सुनिता की जहर देकर हत्या
सुनिता की जहर देकर हत्या
author img

By

Published : May 29, 2020, 4:15 PM IST

बेतिया: नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र के चक्की पकड़ी गांव में एक घर में विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. वहीं, मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर जहर देकर विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि मृतका के पति का किसी महिला से अवैध संबंध था. जिसको लेकर पिछले दो महीनों से पति-पत्नी में परिवारिक कलह चल रहा था.

विवाहिता की हत्या
मृत विवाहिता की पहचान सुनिता देवी पति सुबोध साह के रूप में हुई है. मृत सुनिता की शादी 2014 में सुबोध साह से हुई थी. दोनों से एक दो साल की बेटी भी है. मृत विवाहिता के परिजनों का कहना है कि सुबोध साह का किसी महिला से अवैध संबंध था. बीती रात इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. इसके बाद शुक्रवार की सुबह सूचना मिली की सुनिता की जहर देकर हत्या कर दी गई है और ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं.

पेश है रिपोर्ट

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा
विवाहिता सुनिता की मौत की सूचना मिलने पर मायके वाले आनन-फानन में चक्की पकड़ी गांव पहुंच शिकारपुर थाना को इसकी सूचना दी. वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची शिकारपुर थाना ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है कि यह हत्या या आत्महत्या है.

बेतिया: नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र के चक्की पकड़ी गांव में एक घर में विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. वहीं, मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर जहर देकर विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि मृतका के पति का किसी महिला से अवैध संबंध था. जिसको लेकर पिछले दो महीनों से पति-पत्नी में परिवारिक कलह चल रहा था.

विवाहिता की हत्या
मृत विवाहिता की पहचान सुनिता देवी पति सुबोध साह के रूप में हुई है. मृत सुनिता की शादी 2014 में सुबोध साह से हुई थी. दोनों से एक दो साल की बेटी भी है. मृत विवाहिता के परिजनों का कहना है कि सुबोध साह का किसी महिला से अवैध संबंध था. बीती रात इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. इसके बाद शुक्रवार की सुबह सूचना मिली की सुनिता की जहर देकर हत्या कर दी गई है और ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं.

पेश है रिपोर्ट

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा
विवाहिता सुनिता की मौत की सूचना मिलने पर मायके वाले आनन-फानन में चक्की पकड़ी गांव पहुंच शिकारपुर थाना को इसकी सूचना दी. वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची शिकारपुर थाना ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है कि यह हत्या या आत्महत्या है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.