ETV Bharat / state

Road Accident in Bagaha: ट्रक और बाइक की टक्कर में कई लोग घायल, शिक्षक की हालत गंभीर

बगहा में मिनी ट्रक और बाइक की टक्कर में कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. वहां मौजूद डॉक्टरों ने घायल हुए लोगों का इलाज किया. जिसमें एक जख्मी शिक्षक की हालत काफी गंभीर हो गई है. जिसे तुरंत जीएमसीएच रेफर किया गया. शिक्षक अपने घर से निकलकर मैट्रिक परीक्षा करवाने के लिए जा रहा था. पढे़ं पूरी खबर...

बगहा में ट्रक और बाइक की टक्कर में चार लोग घायल
बगहा में ट्रक और बाइक की टक्कर में चार लोग घायल
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 12:55 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा में सड़क हादसा हुआ है. चौतरवा थाना इलाके में तेज रफ्तार बाइक और मिनी ट्रक की आमने सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जिसमें दो लोगों की स्थिति काफी नाजुक बनने के बाद डॉक्टरों ने जीएमसीएच रेफर कर दिया. इस हादसे में मैट्रिक परीक्षा में ड्यूटी करने जा रहे शिक्षक भी शामिल है.

ये भी पढे़ं- बगहाः घर में घुसी बेकाबू कार ने कई लोगों को कुचला, 2 बच्चे सहित 3 की मौत.. 4 गंभीर

सड़क हादसे में चार लोग घायल: बेतिया- गोरखपुर मुख्य सड़क मार्ग पर शहर के एनएच 727 पर कोट माई देवी स्थान के पास बाइक और मिनी ट्रक की टक्कर हो गई. जिसमें कुल चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चौतरवा थाना प्रभारी सुरेश कुमार यादव ने सभी घायलों को इलाज के लिए पुलिस वैन से सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक डॉक्टर विनय कुमार ने सभी घायलों का तुरंत ट्रीटमेंट किया. जिसमें दो लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए जीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बाइक सवार युवक की पहचान चौतरवा थाना क्षेत्र के रायबारी महुआ निवासी महाराणा प्रताप और फकरू हुसैन के रूप में हुई है.

शिक्षक हुआ घायल: इस हादसे में घायल हुए फकरू हुसैन शिक्षक हैं. जो मैट्रिक परीक्षा में ड्यूटी करने मोंटफॉर्ट स्कूल में जा रहे थे. उसी समय मिनी ट्रक ने कुचल दिया. जिससे गंभीर रुप से जख्मी हो गए. वहीं मिनी ट्रक सवार दो लोगों की पहचान बेतिया दुर्गा बाग मुहल्ला निवासी अमर पटेल और ट्रक चालक की पहचान हाजीपुर लालगंज मोहल्ला निवासी विनोद यादव के रूप में हुई है. अमर पटेल ने बताया कि अचानक ट्रक के सामने एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर आ गया. जिससे बचने के क्रम में सामने से आ रही ट्रक से बाइक से टकरा गई.

" अस्पताल पहुंचाये गए सभी घायल लोगों का तुरंत ट्रीटमेंट किया गया. जबकि दो लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए जीएमसीएच रेफर कर दिया गया"- डॉ विनय कुमार, सदर अस्पताल, बगहा

बगहा: बिहार के बगहा में सड़क हादसा हुआ है. चौतरवा थाना इलाके में तेज रफ्तार बाइक और मिनी ट्रक की आमने सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जिसमें दो लोगों की स्थिति काफी नाजुक बनने के बाद डॉक्टरों ने जीएमसीएच रेफर कर दिया. इस हादसे में मैट्रिक परीक्षा में ड्यूटी करने जा रहे शिक्षक भी शामिल है.

ये भी पढे़ं- बगहाः घर में घुसी बेकाबू कार ने कई लोगों को कुचला, 2 बच्चे सहित 3 की मौत.. 4 गंभीर

सड़क हादसे में चार लोग घायल: बेतिया- गोरखपुर मुख्य सड़क मार्ग पर शहर के एनएच 727 पर कोट माई देवी स्थान के पास बाइक और मिनी ट्रक की टक्कर हो गई. जिसमें कुल चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चौतरवा थाना प्रभारी सुरेश कुमार यादव ने सभी घायलों को इलाज के लिए पुलिस वैन से सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक डॉक्टर विनय कुमार ने सभी घायलों का तुरंत ट्रीटमेंट किया. जिसमें दो लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए जीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बाइक सवार युवक की पहचान चौतरवा थाना क्षेत्र के रायबारी महुआ निवासी महाराणा प्रताप और फकरू हुसैन के रूप में हुई है.

शिक्षक हुआ घायल: इस हादसे में घायल हुए फकरू हुसैन शिक्षक हैं. जो मैट्रिक परीक्षा में ड्यूटी करने मोंटफॉर्ट स्कूल में जा रहे थे. उसी समय मिनी ट्रक ने कुचल दिया. जिससे गंभीर रुप से जख्मी हो गए. वहीं मिनी ट्रक सवार दो लोगों की पहचान बेतिया दुर्गा बाग मुहल्ला निवासी अमर पटेल और ट्रक चालक की पहचान हाजीपुर लालगंज मोहल्ला निवासी विनोद यादव के रूप में हुई है. अमर पटेल ने बताया कि अचानक ट्रक के सामने एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर आ गया. जिससे बचने के क्रम में सामने से आ रही ट्रक से बाइक से टकरा गई.

" अस्पताल पहुंचाये गए सभी घायल लोगों का तुरंत ट्रीटमेंट किया गया. जबकि दो लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए जीएमसीएच रेफर कर दिया गया"- डॉ विनय कुमार, सदर अस्पताल, बगहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.