पश्चिमी चंपारण: बगहा में मधुमक्खी के हमले से पुरुष और महिला घायल (Woman And Man Injured By Bite Of Bees In Bagaha) हो गये हैं. भौरोगंज थाना क्षेत्र में जंगली मधुमक्खियों के झुंड ने खेत में काम कर रही महिला पर हमला किया. जिसके बाद महिला ने खेत में घास जलाकर अपनी जान बचाई. वहीं फेरी लगाकर कपड़ा बेचने वाले पुरुष पर भी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. पुरुष ने मधुमक्खियों से जान बचाने के लिए नजदीक के नहर के गहरे पानी में छलांग लगा दी.
इसे भी पढ़ें- मधुमक्खियों के हमले में एक ही परिवार के 5 लोग जख्मी, 1 बुजुर्ग की मौत
जंगली मधुमक्खियों ने किया हमला: यह मामला बगहा के लखनिया ढाला का है. जहां अचानक जंगली मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला बोल दिया. जिसमें बाइक सवार फेरी कर कपड़ा बेचने वाले युवक ने नहर के पानी में बाइक समेत कूदकर अपनी जान बचाई. जिसके बाद सरेह में घास काट महिला को मधुमक्खियों ने अपने चपेट में लिया. जिसके बाद महिला ने खर-पतवार में आग लगाई और अपनी जान बचाई.
फेरीवाले ने तालाब में घुसकर अपनी जान बचाई: फेरीवाले ने बताया कि जब मधुमक्खियों का झुंड दूसरे तरफ बढ़ा तब नहर से निकलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर तारिक नदीम ने बताया कि "हजारों की संख्या में मधुमक्खियों ने उस पर हमला किया था जिसका इलाज किया गया और अब वह खतरे से बाहर है. फेरीवाले की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ला निवासी प्रह्लाद साह के पुत्र संजय साह के रूप में हुई है".
दोनों जख्मी खतरे से बाहर: मधुमक्खियों के हमले में घायल महिला का इलाज भैरोगंज उपस्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है. महिला के चेहरे पर मधुमक्खियों ने काटा है. मधुमक्खी के डंक मारने की वजह से दोनों पीड़ित काफी दर्द में थे. हालांकि ससमय इलाज और सूझबूझ से दोनों ने अपनी जान बचा ली.
इसे भी पढ़ें- जमुई में मधुमक्खी के काटने से एक महिला की मौत, अन्य तीन घायल