पश्चिमी चंपारण(बगहा): रामनगर के महुई गांव के नवका टोला में दर्जनों लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बताया जाता है कि भोजपुरी फिल्म संगीतकार श्याम देहाती कोरोना संक्रमण के कारण गोरखपुर में निधन हो गया था. उनका अंतिम संस्कार महुई गांव में हुआ था. जहां भारी संख्या में लोग शामिल हुए थे.
अंतिम संस्कार में शामिल हुए दर्जनों लोग संक्रमित
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के गीतकार और म्यूजिशियन श्याम देहाती का कोरोना से 19 अप्रैल को गोरखपुर में निधन हो गया. जिनका अंतिम संस्कार महुई गांव में ही किया गया. इस दौरान सैकड़ो ग्रामीण शामिल हुए थे. बताया जाता है कि संक्रमित होने से पहले देहाती मुंबई से अपने पैतृक गांव महुई आए थे. अब उनके गांव के नवका टोला में 54 लोग कोविड से संक्रमित हो गए हैं. जिससे प्रशासन का होश उड़ गया है.
घोषित किया गया कंटेनमेंट जोन
एसडीएम शेखर आनंद ने बताया कि मुखिया के अनुरोध पर महुई गांव के 230 लोगों का कोविड जांच कराया गया. जिसमें नवका टोला में 54 संक्रमितों की पुष्टि हुई है. ऐसे में इस टोला को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. बाहर के लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. संक्रमित लोगों को चिकित्सा मुहैया कराई जा रही है.
सोमवार को भी मिले दर्जनों संक्रमित
रामनगर इलाके में कोरोना संक्रमितों की बाढ़ सी आ गई है. सोमवार को भी उपस्वास्थ्य केंद्र रामनगर में विभिन्न इलाकों के 44 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बता दें कि जिला में कोरोना संक्रमण से अब तक दर्जनों लोगों की मौत हो गई है. बावजूद इसके लोग गंभीर नहीं है.