बगहा: बिहार के बगहा में बथवरिया थाना स्थित चंद्राहा रूपवलिया गांव में अचानक आग लगने से 7 घर जलकर राख हो गए. पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि घर में रखे कई सामानों के साथ कुछ नगद रुपये और अनाज जलकर राख हो गए. सूचना मिलने के बाद आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड पहुंची. हालांकि पानी की कमी होने के कारण वाहन लौट गया और दोबारा से पानी भर कर लौटा. हालांकि तब तक स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से कोशिश कर आग पर काबू पा लिया.
ये भी पढे़ं- बेतिया में घर में लगी भीषण आग, मवेशियों के साथ लाखों के सामान जलकर खाक
आग लगने से कई सामान जले: स्थानीय लोगों के अनुसार आसपास के कुछ झोपड़ियों को ग्रामीणों ने उजाड़कर फेंक दिया ताकि और भी ज्यादा आग न फैल सके. इस भीषण आग में करीब 12 से 14 मवेशियों के भी जलने की जानकारी मिली है. वहीं घरों में रखे अनाज और कई रुपये, कपड़े, जेवरात समेत जरूरी कागजात जलकर खाक हो गए. ग्रामीणों के अनुसार आग लगने की सूचना पर अग्निशामक की टीम पहुंची. जब पानी छिड़कर आग बुझाने की कोशिश की. उसी समय दमकल से पानी समाप्त हो गया. ग्रामीणों और पीड़ित परिवार का आरोप है कि अग्निशमन वाहन बिना पानी लिए आग बुझाने पहुंचा था. दुबारा पानी लेकर आया तबतक हमलोगों ने आग को बुझा दिया. लेकिन पूरी तरह से आग को समाप्त करने के लिए अग्निशमन दस्ते ने शाम तक पानी की बौछार से आग को पूरी तरह बुझाया.
सात लोगों के घर में आग: इस अगलगी की घटना में ग्रामीण ठगई बिंद, अशरफी बिंद, बिहारी बिंद, नगीना बिंद, मु.रमावती के घर में आग लगी थी. सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया पति नंदलाल साह , बीडीसी सर्वजीत पटेल, पूर्व मुखिया पति शम्भू साह और थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय के अलावा सैकड़ो लोग मौके पर पहुंचें. थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय नेे बताया कि सूचना मिलते ही बगहा से अग्निशमन की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया.
मुआवजे की मांग: पीड़ित परिवार के लोगों के अनुसार आग लगने से घर में कुछ भी नहीं बचा है. फिलहाल प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवारों की लिस्ट तैयार की जा रही है. जल्द ही पीड़ित परिवारों को मुआवजा की राशि मुहैया कराई जाएगी. मुखिया की तरफ से पीड़ित परिवारों के लिए इंतजाम किया गया. मौके पर पहुंचे मुखिया पति नंदलाल साह ने बताया की आग लगने से सात घरों के कई मवेशी बुरी तरह से झुलस गए. किसी भी पीड़ित के यहां कुछ भी नहीं बचा है. वहीं सीओ ने कहा है कि हालात का जायजा लेने के बाद मुआवजा देने की कार्यवाही की जाएगी.
"टैंकर आग बुझाने के लिए आया था. लेकिन उसमें जरा भी पानी नहीं था. उसके बाद यहां से निकल गया". - उमेश बैठा, पीड़ित