बेतिया: पति से तलाक का मुकदमा झेल रही महिला से अपनापन दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में महिला को नशा पिलाकर दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह दुष्कर्म करता रहा.
महिला के गिड़गिड़ाने पर उसने वीडियो के बदले 5 लाख रुपए की मांग की, जिसके बाद महिला ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस से शिकायत पर भी बात नहीं बनी तो महिला ने कोर्ट की शरण ली है. कोर्ट के आदेश पर महिला थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की. महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पति ने घर से निकाल दिया था
लौरिया थाना क्षेत्र की महिला का पति से घरेलू हिंसा और तलाक का केस बेतिया कोर्ट में चल रहा है. महिला ने बताया कि उसे पति ने घर से निकाल दिया है, जिस कारण वह सदमे में थी. पिछले साल बीए के कोर्स की जानकारी लेने के लिए वह इग्नू कार्यालय गई थी. वहां उसकी मुलाकात रामनगर बेलवा मकरी के सूरज नारायण मंडल से हुई.
उसकी व्यथा सुनकर सूरज उससे अपनापन दिखाने लगा. उसने किराए का मकान दिलवाने में मदद की. वह किसी न किसी बहाने अक्सर महिला के पास आने लगा. 13 अगस्त 2020 को सूरज कोल्ड ड्रिंक और मिठाई लेकर महिला के कमरे पर आया. उस समय वह अकेली थी. सूरज बोला कि आज उसका बर्थडे है.
बर्थडे सेलिब्रेशन में साथ दोगी तो खुशी होगी. उसके अनुरोध पर महिला ने मिठाई खा ली. कोल्ड ड्रिंक पीने के कुछ देर बाद वह अर्धबेहोश हो गई. इसी दौरान सूरज ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया. महिला ने जब सूरज की हरकत का विरोध किया तो उसने वीडियो दिखाकर उसे पति और बेटी के मोबाइल पर भेजने और वायरल करने की धमकी देने लगा.
आरोपी की मां भी साजिश में शामिल
सूरज की इस साजिश में उसकी मां भी शामिल थी. महिला ने सूरज की शिकायत उसकी मां से की तो पता चला कि पूरे मामले की जानकारी उसे भी है. उसकी मां के फोन में भी वीडियो था और उसने भी वीडियो वायरल करने की धमकी दी.
सूरज की मां ने महिला से कहा कि उसे पता है कि तुम्हारे पास काफी पैसा है और पैसे के लिए ही अपने बेटे सूरज के साथ मिलकर यह प्लान बनाया था. सूरज की मां ने वीडियो की एवज में 5 लाख रुपए की मांग की. यह सुन महिला काफी रोई, गिड़गिड़ाई, लेकिन वह अपनी मांग पर अड़ी रही. 8 अक्टूबर को मां-बेटा उसके रूम पर आए और रुपए की मांग करने लगे. इसके बाद महिला शिकायत लेकर महिला पुलिस के पास पहुंची.