बेतिया: जिले में बाढ़ का कहर जारी है. लगातार हो रही बारिश से सभी नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. बुधवार को चनपटिया थाना क्षेत्र के नुनीयवा टोला में बाढ़ के पानी मे डूबने से एक युवक की मौत हो गई.
पानी में डूबने से मौत
बताया जाता है कि फुलदेव निषाद का पुत्र उज्ज्वल कुमार बुधवार की रात गांव में ही नदी किनारे शौच करने जा रहा था. इसी दौरान गड्ढे में उज्जवल का पांव चला गया, जिससे बाढ़ के पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने शव को खोजकर निकाला और स्थानीय पुलिस को सूचना दी.
परिजनों को दिया जाएगा मुआवजा
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया. इधर, उज्जवल की मौत की सूचना मिलते ही घरवालों में मातमी सन्नाटा पसर गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं, प्रभारी सीओ प्रिंस राज ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मिलने के बाद संबंधित प्रक्रिया पूरी कर मुआवजा दिया जाएगा.