बेतिया: गोपालपुर थाना क्षेत्र के खाप टोला गांव में एकतरफा प्यार में पागल युवक ने किशोरी की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया. घटना की सूचना पर पहुंची गोपालपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया भेज दिया गया है.
मृतका की पहचान खाप टोला निवासी हसन मियां की पुत्री 15 वर्षीय शगुफ्ता खातून के रूप में की गई है. मामले में मृतका के पिता के बयान पर पुलिस ने गांव के ही उमर गद्दी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपित युवक घर छोड़ कर फरार है. मामले में गोपालपुर थानाध्यक्ष सज्जाद गद्दी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया हैं. मृतका के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं आरोपी उमर गद्दी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं.
'शगुफ्ता अपनी दो अन्य बहन रुबीना खातून और सुहाना खातून के साथ देर शाम बाहर सरेह में गई थी. वापस लौटने के बाद तीनों बहनें घर के दरवाजे पर अलाव तापने लगी. शाम करीब 7 बजे शगुफ्ता पानी लाने घर के पीछे बसवारी की ओर गई और गायब हो गई. काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन शुरू की गई. दो घंटे बाद गांव से करीब 300 मीटर पश्चिम एक बरगद के पेड़ से उसकी लटकती लाश मिली. तब परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. रात करीब 9 बजे मौके पर पहुंचकर गोपालपुर पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरा. हत्यारे ने किशोरी के ही शॉल को फाड़कर शव को लटका दिया था.' - हसन मियां, मृतका के पिता
ये भी पढ़ें:- Video: हाथ जोड़ करता रहा विनती, ASI पर 'मौत' बनकर टूटे ग्रामीण, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
घर से भागने से इनकार करने पर हत्या की दी थी धमकी
मृतका के पिता ने बताया कि गांव का ही एक युवक उमर गद्दी ने तीन-चार दिन पहले उसकी पुत्री शगुफ्ता पर घर से भाग चलने का दबाव बनाया था. शगुफ्ता के इनकार करने के बाद उसने हत्या की धमकी भी दी थी. शगुफ्ता ने अपनी बहनों और परिजनों को इसकी जानकारी दी थी. फिलहाल पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.