पश्चिमी चंपारण: उत्तर प्रदेश से बिहार पहुंचे टिड्डियों के दल ने जिले के गंडक दियारा पार के खेतों में लगे फसलों पर आक्रमण कर दिया है. बिहार-यूपी सीमा के भितहा और मधुबनी प्रखण्ड के किसानों द्वारा ध्वनि प्रदूषण और डीजे बजाने के बावजूद टिड्डे नहीं भाग रहे हैं. इस कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है.
टिड्डियों के दल ने चंपारण में किया प्रवेश
हवाओं के बदलते रुख के साथ टिड्डी दल ने बगहा के गंडक दियारा पार बिहार-यूपी सीमा के भितहा और मधुबनी प्रखण्ड में किसानों के खेत मे आक्रमण कर दिया है. टिड्डी दल को लेकर पहले से ही प्रशासन ने आगाह किया था और किसानों को इससे बचने के उपाय बताए थे. लेकिन यह तरीका कारगर साबित नहीं हो रहा है. इस वजह से किसानों की परेशानी बढ़ गई है.
ध्वनि प्रदूषण नहीं हो रहा है कारगर
बता दें कि प्रशासन द्वारा लोगों को आगाह किया गया था कि टिड्डी दल के आगमन पर ध्वनि प्रदूषण और डीजे बजाकर भगाया जा सकता है. लेकिन किसानों ने अपने खेत मे लगे ढैंचा और गन्ना सहित धान के फसलों पर धावा बोले टिड्डियों पर इन सारी चीजों की आजमाइश कर ली गई है और उन्हें असफलता ही हाथ लगी है. अब किसान प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि कैसे भी कर के प्रशासन इन टिड्डियों पर काबू पाए.
कृषि विभाग करेगा कीटनाशक दवा का छिड़काव
अब कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा कीटनाशक दवाओं की छिड़काव करने की तैयारी की जा रही है. जिला कृषि पदाधिकारी विजय प्रकाश ने कहा कि शीघ्र ही प्रशासन कीटनाशक दवा का छिड़काव कर टिड्डियों को भगाने में सफल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि रात विश्राम के लिए टिड्डियां किसी न किसी फसल लगे खेत में जरूर डेरा डालेंगी. उसी समय दवा का छिड़काव किया जाएगा.