बगहा: बिहार के बहगा में शराबियों और शराब कारोबारियों ने पुलिस टीम पर हमला (Liquor mafia attack on police team in Bagaha) कर दिया. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी सिरिसिया में कुछ लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं. इसी सूचना पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस नौरंगिया थाना अंतर्गत सिरिसिया गांव पहुंची. वहां एक महिला समेत कुछ शराबी नशे की हालत में हंगामा कर रहे थे. उनमें कुछ शराब माफिया भी शामिल थे. पुलिस टीम के वहां पहुंचते ही नशेड़ियों ने हमला कर दिया. इसमें एक एएसआई घायल हो गए हैं.
ये भी पढ़ेंः Bhojpur Crime News: छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, इंस्पेक्टर समेत 11 जवान जख्मी
पुलिस टीम को देखते ही लोगों ने कर दिया हमलाः सिरिसिया गांव में एक महिला समेत कुछ अन्य शराबी नशे की हालत में हुडदंग कर रहे थे. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जब कार्रवाई करने के लिए मौके पर पुलिस पहुंची तो शराब कारोबारियों समेत नशे में धुत्त लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में एएसआई अकसूद आलम घायल हो गए. इसके बाद भारी संख्या में थाना से पुलिस बल मौके पर पहुंची. तब जाकर कई बातें निकल कर सामने आईं.
वन विभाग की जमीन पर बन रही थी शराबः दरअसल, बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क पर मदनपुर वनक्षेत्र के सिरिसिया में वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर नशे का कारोबार यानी शराब बनाने और बेचने का काम किया जा रहा था. इधर आरोपी महिला सहित अन्य को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. उधर सूचना के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनी झोपड़ी को उजाड़ने के साथ कार्रवाई तेज कर दी है.
पुलिस ने किया शराब बनाने का उपकरण जब्त: बता दें कि पुलिस की इस कार्रवाई में मौके से देसी शराब बनाने के उपकरण भी बरामद की गई है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. घटना नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरिसिया चौक के पास की है. अभी घटना स्थल पर तनावपूर्ण माहौल है. लिहाजा कोई कुछ भी बोलना मुनासिब नहीं समझ रहा है. बताया जाता है कि काफी समय से वहां पर शराब बनाने और बेचने का खेल चल रहा था.