बेतिया: जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के भसुरारी चौक पर स्थित किराने की दुकान में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने दुकान के ऊपर का एस्बेस्टस काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
लाखों की चोरी
इस मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिया है. जिसमें उसने पुलिस को बताया कि जब वो दुकान पर पहुंचा और शटर खोला तो देखा कि सारा सामान बिखड़ा पड़ा है. उसकी दुकान से लाखों की चोरी हो गई थी. चोर गल्ले में रखा सारा नकदी ले गया.
जांच में जुटी पुलिस
चोरी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. प्रभारी थानाध्यक्ष शाहिद अनवर ने बताया कि दर्ज आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी.